सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और हापुड़ में खुला 'सोतीगंज'

सोतीगंज में वाहनों का कमेला बंद होने के बाद सहारनपुर मुजफ्फरनगर और हापुड़ में नया सोतीगंज खुल गया है। वेस्ट यूपी और एनसीआर तथा दिल्ली से वाहन चोरी कर इन जनपदों में खपाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 06:40 AM (IST)
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और हापुड़ में खुला 'सोतीगंज'
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और हापुड़ में खुला 'सोतीगंज'

मेरठ, जेएनएन। सोतीगंज में वाहनों का कमेला बंद होने के बाद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और हापुड़ में नया सोतीगंज खुल गया है। वेस्ट यूपी और एनसीआर तथा दिल्ली से वाहन चोरी कर इन जनपदों में खपाए जा रहे हैं। सिविल लाइन पुलिस की गिरफ्त में आए वाहन चोरों के गैंग ने इसका पर्दाफाश किया है। सहारनपुर के ढोलीखाल में वाजिद और मुजफ्फरनगर में कबाड़ी कमाल के यहां तथा हापुड़ में भी वाहनों का कटान किया जा रहा है। पकड़े गए आरोपितों ने मेरठ में आइजी आफिस के आसपास से पाच वाहन चोरी करना कबूल किया है। उन्होंने उक्त वाहनों को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में कटान होना बताया है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आइजी आफिस के आसपास से पिछले 15 दिन में पाच चार पहिया वाहन चोरी हो चुके हैं। इनका मुकदमा सिविल लाइन थाने में दर्ज है। मामला एसएसपी प्रभाकर चौधरी तक पहुंचा। तब देखा गया कि सोतीगंज में वाहनों का कटान बंद होने के बाद भी वाहन चोरी होकर कहा जा रहे हैं। सर्विलास टीम और सिविल लाइन पुलिस को संयुक्त रूप से लगाया गया। दोनों टीमों ने कार्रवाई करते हुए सहारनपुर के वाजिद और मुजफ्फरनगर के कमाल समेत चार कबाड़ियों को पकड़ लिया है। पकड़े गए कबाड़ियों ने बताया कि सहारनपुर के ढोलीखाल, मुजफ्फरनगर और हापुड़ में नया सोतीगंज खोल दिया गया है। वेस्ट यूपी, एनसीआर और दिल्ली से वाहन चोरी करने के बाद इन जनपदों में कटान हो रहा है। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि मेरठ से चोरी हुए पाच वाहनों को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में कटान करा चुके हैं।

एडीजी और आइजी ने कप्तानों को दी हिदायत

सोतीगंज बंद कराने की कार्रवाई पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सीएम योगी आदित्यनाथ और पुलिस प्रशासन की पीठ थपथपा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने भी स्पष्ट कर दिया कि मेरठ जोन में दूसरा सोतीगंज नहीं बन पाए। वाहन चोर गैंग के पर्दाफाश होने के बाद एडीजी और आइजी ने भी तीनों जनपदों के कप्तानों को कटान पूरी तरह रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। स्पष्ट कर दिया कि नया सोतीगंज मेरठ जोन में कदापि नहीं बनने दिया जाएगा। सोतीगंज का कनेक्शन ढूंढ रही पुलिस

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मुजफ्फनगर, सहारनपुर और हापुड़ में होने वाले वाहन कटान में सोतीगंज के कबाड़ियों का कनेक्शन भी ढूंढा जा रहा है। देखा जा रहा है कि कबाड़ी सोतीगंज के बजाय दूसरे जनपदों में तो धंधा नहीं कर रहे हैं। पकड़े गए गैंग के कनेक्शन भी सोतीगंज के कबाड़ियों से देखे जा रहे है। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों से वाहन और उपकरण बरामद करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

chat bot
आपका साथी