कोविड लक्षण दिखे तो तत्काल बताएं स्कूल : जिविनि

जिलाधिकारी के. बालाजी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बना दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:20 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:20 AM (IST)
कोविड लक्षण दिखे तो तत्काल बताएं स्कूल : जिविनि
कोविड लक्षण दिखे तो तत्काल बताएं स्कूल : जिविनि

मेरठ, जेएनएन। जिलाधिकारी के. बालाजी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्कूलों से कोविड-19 से संबंधित सूचना एकत्र करने के लिए कंट्रोल रूम बना दिया गया है। डा. मेघराज सिंह को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। अनलाक में खुले हर बोर्ड के स्कूलों को हर दिन सूचना कंट्रोल रूम को मुहैया करानी है। कंट्रोल का नंबर 8864882882 है। इस नंबर पर स्कूलों को हर दिन संक्रमित शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं की सूचना अनिवार्य रूप से अपडेट करानी है। कोई संदिग्ध भी दिखे तो भी कंट्रोल रूम को पूरे विवरण के साथ जरूर सूचित करें। यदि दिन में किसी में कोई लक्षण न दिखे या कोई पाजिटिव न भी आए, तो यह सूचना भी कंट्रोल रूम को देना अनिवार्य है। जिविनि गिरजेश कुमार चौधरी के अनुसार यदि किसी स्कूल में पाजिटिव केस मिलने की सूचना स्कूल की बजाए अन्य माध्यम से मिलती है तो प्रधानाचार्य के खिलाफ विभागीय के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी स्कूलों को शाम चार बजे तक यह सूचना हर हाल में कंट्रोल रूम में नोट करानी है। माध्यमिक स्कूल दो पालियों में संचालित किए जा रहे हैं। सभी स्कूलों में एसओपी का अनुपालन कड़ाई से होते रहना चाहिए। यदि स्कूल में किसी में भी लक्षण दिखे तो सभी को टेस्ट कराना है। रिपोर्ट पाजिटिव आने पर शासनादेश के अनुसार 10 दिन का आइसोलेशन और सात दिन का क्वारंटाइन अवकाश मिलेगा।

-----

दो स्कूलों में छह शिक्षक पाजिटिव, एक संदिग्ध

जागरण संवाददाता, मेरठ : अनलाक-तीन के बाद स्कूलों में शिक्षकों के बुलाए जाने के बाद से ही शिक्षक भी कोरोना पाजिटिव मिले हैं। उसी कड़ी में शिक्षा विभाग के कार्यालय में आने-जाने वालों के कारण पाजिटिव मामले देखने को मिले हैं। अब अनलाक-पांच में स्कूलों में बच्चों के आने के बाद छह पाजिटिव मामले सामने आए हैं। जसवंत शुगर मिल इंटर कालेज के चार शिक्षक और सेठ बीके माहेश्वरी इंटर कालेज में दो शिक्षक पाजिटिव मिले हैं। वहीं, पं. बख्शीदास इंटर कालेज जाहिदपुरा में एक शिक्षक को कोरोना के लक्षण दिखे हैं जिनका कोविड टेस्ट कराया गया है। जसवंत शुगर मिल और सेठ बीके माहेश्वरी को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। दोनों स्कूलों को सैनिटाइज करने के बाद छात्र-छात्राओं को वापस बुलाया जाएगा। वहीं, जाहिदपुर में शिक्षक को गेट पर ही तापमान जांचने के दौरान अधिक मिलने पर बाहर से ही वापस भेज दिया गया था। अब रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।

chat bot
आपका साथी