बहन नहीं आएगी राखी बांधने

चार साल के बेटे का सवाल सुनकर फफक पड़ी मां, चिकित्सकों ने भी पीड़िता की हालत बताई नाजुक।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 04:05 AM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 04:05 AM (IST)
बहन नहीं आएगी राखी बांधने
बहन नहीं आएगी राखी बांधने

मेरठ । मां, क्या मेरी बहन मुझे राखी बांधने नहीं आएगी। चार साल के बेटे के सवाल पर मां फफक पड़ी। मां के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था। वह भाई-बहन के प्रेम के बीच में पिस गई। आखिर उसने झूठ बोलकर मासूम को शांत किया। छेड़छाड़ का विरोध करने पर केरोसीन डालकर जलाई गई छात्रा गंभीर हालत में दिल्ली में भर्ती है। पिछले कई दिनों से उसकी हालत बेहद गंभीर है और वह आइसीयू में है।

चार साल के भाई ने जब आसपास के बच्चों को राखी बंधवाते देखा तो उसका बाल मन मचल उठा और स्वाभाविक सवाल उसकी जुबान से निकल ही गया।

उधर, दिल्ली अस्पताल में मौजूद छात्रा के पिता के सहयोगियों ने भी उससे राखी बंधवाने की कोशिश की, लेकिन छात्रा के हाथ पैर हिल नहीं पाए और वह राखी नहीं बांध सकी। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में छात्रा का उपचार करा रहे चीनू खेड़ा, राजीव राणा, संदीप ठाकुर ने बताया कि रविवार को रक्षा बंधन होने के कारण उन्होंने डॉक्टर से बात की थी कि क्या छात्रा उन्हें राखी बांध सकती है। चिकित्सक ने इन्कार कर दिया। तो सैकड़ों भाई बंधवाएंगे राखी

सरधना में छात्रा के घर पहुंचे अलग अलग संगठनों के लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी। आश्वासन दिया कि जल्दी ही छात्रा ठीक होकर अपने घर आ जाएगी। इसके बाद उसके सभी भाई उससे राखी बंधवाएंगे।

पीड़ित छात्रा के घर पहुंचे संजीव बालियान

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के मुजफ्फरनगर सांसद डा. संजीव बालियान ने रविवार को छेड़छाड़ के विरोध पर केरोसीन डालकर जलाई गई पीड़िता के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने छात्रा के उपचार के साथ परिवार को आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

सपा की पांच सदस्यीय समिति गठित

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, पूर्व प्रत्याशी चंदन चौहान, छात्र सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान तथा मेरठ के सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह को शामिल करते हुए एक समिति गठित की है। यह घटना की रिपोर्ट तीन दिन में पार्टी अध्यक्ष को सौंपेंगे।

chat bot
आपका साथी