मुजफ्फरनगर में नरेश टिकैट से मिले आप नेता संजय सिंह, कहा- किसानों के विद्युत बिल करेंगे माफ

आम आदमी पार्टी (आप) के उप्र संयोजक एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सिसौली पहुंचकर भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत से मुलाकात की है। दोनों के बीच खेती-किसानी व किसानों की समस्याओं पर करीब आधा घंटा बातचीत हुई।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 08:00 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में नरेश टिकैट से मिले आप नेता संजय सिंह, कहा- किसानों के विद्युत बिल करेंगे माफ
संजय सिंह ने सिसौली पहुंचकर भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत से मुलाकात की।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। आम आदमी पार्टी (आप) के उप्र संयोजक एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सिसौली पहुंचकर भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत से मुलाकात की है। दोनों के बीच खेती-किसानी व किसानों की समस्याओं पर करीब आधा घंटा बातचीत हुई। आप नेता संजय सिंह ने प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों के विद्युत बिल माफ करने का भरोसा दिया।

संजय सिंह मंगलवार को दिल्ली से रुड़की रोड पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। देर शाम उन्होंने सिसौली में भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच करीब आधा घंटा तक तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई है। उन्होंने चौ. नरेश टिकैत को बताया कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो किसानों का विद्युत बिल माफ किया जाएगा। उप्र में विद्युत के बिल भी दिल्ली की तर्ज पर कम दरों पर लागू करेंगे।

आप नेता ने कहा कि कृषि विधेयक किसान हित में नहीं है। हमने दिल्ली में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर दी है, जबकि पूरे देश में और अन्य किसी राज्य में लागू नहीं किया गया। किसानों का गन्ना बकाया भुगतान समय से नहीं हो रहा है। इस संबंध में नरेश टिकैत ने उनसे सहमति जताते हुए गंभीरतापूर्वक विचार करने की बात कही है। इस मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान, सोमेंद्र ढाका, तसव्वर हुसैन व रोहन त्यागी भी मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी