Saharanpur News: ग्लोकल यूनिवर्सिटी से चार करोड़ का सामान बरामद, पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की और बढ़ी मुसीबत

Saharanpur Crime News हरियाणा के यमुनानगर जिला निवासी ठेकेदार करमजीत सिंह ने हाजी इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी के निर्माण का ठेका लिया था। करमजीत सिंह का आरोप है कि उनका करोड़ों रुपये का सामान परिसर में था जिसे वापस नहीं किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Sep 2022 08:58 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2022 08:58 PM (IST)
Saharanpur News: ग्लोकल यूनिवर्सिटी से चार करोड़ का सामान बरामद, पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की और बढ़ी मुसीबत
पुलिस व मुकदमे के बादी की मौजूदगी में यूनिवर्सिटी परिसर से ट्रैक्टर ट्राली में सेटरिंग का सामान लादते मजदूर

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, उनके भाई, बेटों सहित 11 लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे में मिर्जापुर पुलिस ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी पहुंचकर लगभग चार करोड़ रुपये कीमत का सामान बरामद कर लिया। 

यह है मामला 

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल व उनके परिवार की मुसीबतें लगातार बढ़ रही हैं। शनिवार को यमुनानगर (हरियाणा) निवासी ठेकेदार करमजीत सिंह ने हाजी इकबाल, उनके भाई महमूद अली व बेटे वाजिद अली, अलीशान, अफजाल व जावेद के अलावा दिलशाद पुत्र मोहम्मद अली व हुसैन पुत्र दिलशाद निवासी कुंजा ग्रंट थाना हरबर्टपुर देहरादून, सुशील चौधरी पुत्र राजवीर सिंह यमुनानगर, नवाब पुत्र रजा हसन रामपुर मनिहारान तथा मन्नान नाम-पता अज्ञात को नामजद करते हुए धोखाधड़ी करने, रंगदारी मांगने आदि का मुकदमा दर्ज कराया था। 

करमजीत ने लिया था यूनिवर्सिटी निर्माण का ठेका 

इंस्‍पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि करमजीत ने हाजी इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी में निर्माण का ठेका लिया था। आरोप है कि मुकदमे में नामजद आरोपितों पर ठेकेदार के एक करोड़ रुपये नकद बकाया हैं। उनका करोड़ों रुपये का सामान भी परिसर में था, जिसे वापस नहीं किया गया। आरोपितों पर करीब चार करोड़ रुपये का सामान न देने का आरोप है।  

सेटरिंग प्लेटें, सरिया आदि सामान बरामद

मिर्जापुर थाना पुलिस ने सोमवार को ग्लोकल यूनिवर्सिटी पहुंचकर लगभग चार करोड़ रुपये कीमत की सेटरिंग प्लेटें, सरिया आदि सामान बरामद कर लिया। इस मौके पर थाने के अतिरिक्त प्रभारी केके सिंह व बादशाही बाग चौकी प्रभारी असगर अली आदि मौजूद रहे। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने कहा कि हाजी इकबाल के खिलाफ दर्ज मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। यूनिवर्सिटी में निर्माण का ठेका लेने वाले व्यक्ति का आरोपितों ने भुगतान नहीं किया था। इसके चलते लगभग चार करोड़ रुपये कीमत का सामान यूनिवर्सिटी परिसर से बरामद कर लिया। 

chat bot
आपका साथी