फिल्म पानीपत के विरोध में उतरा राष्ट्रीय जाट एकता संगठन, प्रशासन को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम Meerut News

राष्ट्रीय जाट एकता संगठन का कहना है क‍ि फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल को गलत ढंग से दिखाया गया है। इसलिए इस विवादित फिल्म को तत्काल बैन किया जाए।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 02:22 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 02:22 PM (IST)
फिल्म पानीपत के विरोध में उतरा राष्ट्रीय जाट एकता संगठन, प्रशासन को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम Meerut News
फिल्म पानीपत के विरोध में उतरा राष्ट्रीय जाट एकता संगठन, प्रशासन को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम Meerut News

मेरठ, जेएनएन। फिल्म पानीपत पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय जाट एकता संगठन भी विरोध में उतर आया है। संगठन ने फिल्‍म पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिला प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। मांग पूरी न होने पर मोदीपुरम स्थित मिलाज माल के बाहर रुड़की रोड पर मंगलवार को जाम लगाने की चेतावनी दी है। संगठन को मेरठ युवा व्यापार मंडल ने भी अपना समर्थन दिया है। उनका कहना था कि फिल्म में महाराजा सूरजमल को गलत ढंग से दिखाया गया है। इसलिए इस विवादित फिल्म को तत्काल बैन किया जाए।

सरकार बनाए समिति

उनका यह भी कहना है कि सरकार एक कमेटी बनाए, जिसमें यदि किसी वंश या महान व्यक्ति पर अगर कोई फिल्म बनाई जाती है तो उसे रिलीज करने से पहले उनके परिजनों और समाज से अनुमति ली जाए। उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि पानीपत फिल्म में से जब तक महाराजा सूरजमल पर गलत तरीके से दर्शाए गए दृश्य को नहीं हटाया जाता तब तक पूरी फिल्म को बैन कर देना चाहिए। अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह मंगलवार को मिलाज सिनेमा हॉल के बाहर रुड़की रोड को जाम करेंगे। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवेश शर्मा को सौंपा गया। 

chat bot
आपका साथी