बिजनौर में पुलिस का विरोध कर जमकर मारपीट, गाड़ी पर फेंके पत्‍थर, युवक ग‍िरफ्तार

बिजनौर के गांव सरकथल नंगला उर्फ हकीमपुर नारायण में रविवार रात एक आरोपित को नोटिस तामील कराने गई पुलिस टीम का एक युवक ने विरोध कर दिया। आरोप है कि युवक ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की और जमकर हंगामा किया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 08:43 PM (IST)
बिजनौर में पुलिस का विरोध कर जमकर मारपीट, गाड़ी पर फेंके पत्‍थर, युवक ग‍िरफ्तार
बिजनौर में नोटिस तामील कराने गई पुलिस का विरोध।

बिजनौर, जेएनएन। कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकथल नंगला उर्फ हकीमपुर नारायण में रविवार रात एक आरोपित को नोटिस तामील कराने गई पुलिस टीम का एक युवक ने विरोध कर दिया। आरोप है कि युवक ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की और जमकर हंगामा किया। साथ ही पुलिस की गाड़ी पर पत्थर भी फेंके, जिससे गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया। एसआई यशवीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला

रविवार रात करीब नौ बजे कोतवाली धामपुर में तैनात एसआई यशवीर सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र के गांव सरकथल नंगला उर्फ हकीमपुर नारायण पहुंचे। बताया गया है कि मारपीट व हमले के एक पुराने मामले में पुलिस टीम गांव निवासी दिनेश उर्फ कलवा को नोटिस तामील कराने गई थी। पुलिस आरोपित से बात कर रही थी, इसी दौरान एक युवक विरोध करने लगा। आरोप है कि गांव निवासी पुनीत पुत्र तेजपाल ने पुलिस टीम के साथ अभद्रता करते हुए डंडे से हमला करने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग गया और पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया। बाद में टीम ने उसे दबोच लिया और कोतवाली ले आई। एसआई यशवीर सिंह ने कोतवाली में पूरे मामले की जानकारी दी। यशवीर सिंह ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपित पुनीत के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

रात में घटना के बाद कुछ ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली से कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया और युवक को पकड़ने का विरोध करने लगे। बाद में पुलिस ने सभी को भगा दिया। कोतवाल जीत सिंह का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी