बागपत में मैनेजर को पीटने के मामले में ग्राम प्रधान गिरफ्तार, कोतवाली पहुंचे समर्थक

Pradhan arrested in Baghpat बागपत के गांव ट्यौढ़ी में सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के विवाद में ब्लाक में झगड़ा हुआ था। इस दौरान राष्ट्रीय आजीविका मिशन के बागपत ब्लाक के मिशन प्रबंधक की बेरहमी से पिटाई की गई थी। इसका इंटरनेट मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Wed, 06 Jul 2022 01:33 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jul 2022 01:33 PM (IST)
बागपत में मैनेजर को पीटने के मामले में ग्राम प्रधान गिरफ्तार, कोतवाली पहुंचे समर्थक
ग्राम प्रधान गिरफ्तार, आरोपित के समर्थन में बागपत कोतवाली पहुंचे अन्‍य प्रधान

बागपत, जागरण संवाददाता। ब्लाक में बीएमएम (ब्लाक मिशन मैनेजर) को पीटने के मामले में पुलिस ने आरोपित ट्यौढ़ी के ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपित प्रधान के समर्थन में कई गांवों के प्रधान कोतवाली पहुंचे। उनकी केस की निष्पक्ष जांच की मांग की ।

यह है मामला 

ग्राम ट्यौढ़ी में सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के विवाद में गत 28 जून को बागपत ब्लाक में झगड़ा हुआ था। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के बागपत ब्लाक के मिशन प्रबंधक सूरज कुमार सिंह की बेरहमी से पिटाई की गई थी। सरकारी दस्तावेज फाड़े गए थे। पीड़ित सूरज ने ट्यौढ़ी के ग्राम प्रधान सचिन शर्मा व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसको लेकर आजीविका मिशन के स्टाफ ने हंगामा किया था। डीएम राजकमल यादव व एसपी नीरज कुमार जादौन से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। कई कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा भी दिया था। पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल 

वहीं मारपीट के दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाया था। बाद में इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। उसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आरोपित प्रधान सचिन शर्मा को गिरफ्तार किया।

 वहीं आरोपित प्रधान सचिन शर्मा की हिमायत में कई गांवों के प्रधान बुधवार को कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह से केस की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस मौके पर खेड़की प्रधान आशीष शर्मा, निवाड़ा प्रधान हसरत आदि मौजूद रहे।

इन्‍होंने कहा 

केस के आरोपित खेड़की के ग्राम प्रधान सचिन शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

रवि रतन सिंह, प्रभारी कोतवाली बागपत

chat bot
आपका साथी