पलक झपकते ही बाइक चुराने वाले पुलिस की पकड़ में

मेरठ। वाहन चोर गिरोह का राजफाश करते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस और क्राइम ब्राच ने चार आरोपितों को शुक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 05:35 PM (IST)
पलक झपकते ही बाइक चुराने वाले पुलिस की पकड़ में
पलक झपकते ही बाइक चुराने वाले पुलिस की पकड़ में

मेरठ। वाहन चोर गिरोह का राजफाश करते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस और क्राइम ब्राच ने चार आरोपितों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से आठ दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। आरोपितों के कब्जे से दो तमंचे और तीन कारतूस भी बरामद हुए हैं। एसएसपी राजेश कुमार पाडेय ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर राजफाश की जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित जाहिद पुत्र शहीद निवासी हमीद हलवाई के सामने सोहराब गेट कोतवाली, दाउद पुत्र दौलत मौलवीयान थाना कोतवाली, नवेद पुत्र फरीद निवासी मालवीयान थाना कोतवाली और इमरान पुत्र रहीस निवासी गाव रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित कई वषरें से वाहन चोरी के इस गोरखधंधे में शामिल थे। बरामद हुए वाहनों में 2 पल्सर, एक प्लेटिना, एक ग्लैमर, एक स्प्लेंडर, एक पैशन बाइक और दो स्कूटी शामिल हैं। आरोपित पलक झपकते ही दोपहिया वाहन चुरा लेते थे। एसएसपी ने बताया कि आरोपित चोरी की बाइकों और स्कूटी को सोतीगंज में बेचते थे। इसके अलावा चोरी के वाहनों की खरीदारी भी करते थे। पुलिस आरोपितों की क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है। पिछले काफी समय से पुलिस दोपहिया वाहन चोरों की तलाश में थी। शहर में आए दिन बाइक चोरी की खबरें आती रहती थी। ऐसे में पुलिस लंबे समय से चोरों की ताक में थी। जांच के बाद चोरों के पास से और वाहन मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस अनुसार चोर नये वाहन की ताक में ज्यादा रहते थे। प्राप्त हुए वाहन भी ज्यादा पुराने नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी