मिस्र की प्याज खरीदने उमड़े लोग, जानिए कितने रुपये किलो बिक रही Meerut News

मिस्र से मंगाई गई प्याज मेरठ जनपद को भी मिली है। 20 टन प्याज से लदा ट्रक सोमवार को मेरठ पहुंचा। मंगलवार की सुबह से ही सर्किट हाउस में लोगों प्‍याज लेने के लिए पहुंचे।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 11:55 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 11:55 AM (IST)
मिस्र की प्याज खरीदने उमड़े लोग, जानिए कितने रुपये किलो बिक रही Meerut News
मिस्र की प्याज खरीदने उमड़े लोग, जानिए कितने रुपये किलो बिक रही Meerut News

मेरठ, जेएनएन। प्याज पिछले लंबे समय से नखरें दिखा रही है। इसकी कीमतें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। प्याज के नखरे कम करने के लिए सरकार ने कदम उठाया है। मिस्र से मंगाई गई प्याज मेरठ जनपद को भी मिली है। 20 टन प्याज से लदा ट्रक सोमवार को मेरठ पहुंचा। जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार से सर्किट हाउस स्थित जिला उद्यान कार्यालय से 64 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आम जनता को इसकी बिक्री कराई जाएगी। मंगलवार की सुबह से ही 64 रुपये किलो प्‍याज लेने के लिए सर्किट हाउस के बाहर लोगों की लाइन लग गई।

बीस टन प्‍याज पहुंची

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि प्याज के मूल्यों को नियंत्रण करने के उद्देश्य से शासन द्वारा मिस्र से प्याज का आयात किया गया है। जिसमें से 20 टन प्याज जनपद मेरठ को दी गई है। इस प्याज को 64 रुपये प्रति किलो की सस्ती दर पर जनपद की जनता को उपलब्ध कराया जाएगा। प्याज की आपूर्ति का ट्रक मेरठ पहुंचा तो जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने वहां अफसरों के साथ पहुंचकर प्याज की गुणवत्ता के साथ साथ उसका वजन भी कराकर देखा।

सर्किट हाउस के बाहर बिकेगी

जिला उद्यान अधिकारी आर एस राठौर ने बताया कि शासन द्वारा प्रदान की गयी प्याज की बिक्री जिला पूर्ति अधिकारी, कर्मचारी कल्याण निगम, सहकारी समिति नंगलासेखू एवं जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय के सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद मेरठ का कोई भी व्यक्ति जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय सर्किट हाउस मेरठ से सुबह 10 बजे से प्याज खरीद सकता है। 

chat bot
आपका साथी