सेठ अरविंद नाथ की तेरहवीं रस्म में देश-विदेश से पहुंचे लोग

एलेक्जेंडर क्लब के पूर्व सचिव, उद्यमी व शिक्षाविद् स्व. अरविंद नाथ सेठ की तेरहवीं रविवार को रस्म व रीति-रिवाजों के साथ की गई। देश-विदेश के मित्र-रिश्तेदार के साथ ही बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 04:00 AM (IST)
सेठ अरविंद नाथ की तेरहवीं रस्म में देश-विदेश से पहुंचे लोग
सेठ अरविंद नाथ की तेरहवीं रस्म में देश-विदेश से पहुंचे लोग

मेरठ । एलेक्जेंडर क्लब के पूर्व सचिव, उद्यमी व शिक्षाविद् स्व. अरविंद नाथ सेठ की तेरहवीं रविवार को रस्म व रीति-रिवाजों के साथ की गई। देश-विदेश के मित्र-रिश्तेदार के साथ ही बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग सम्मिलित हुए। दो मिनट का मौन रखते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

रस्म तेरहवीं का आयोजन उनके निवास 101 शिवाजी रोड स्थित शांति निकेतन में किया गया। सुबह 10 बजे शांति हवन के बाद ब्राह्माणों को भोज कराया गया। तीन बजे तेरहवीं की रस्म शुरू हुई। विधि-विधान से रस्म के बाद उनके बेटे दीपक सेठ को पगड़ी पहनाई गई। परिवार के सदस्यों ने आवास के पास स्थित शिव मंदिर में पूजा की। इसके बाद उपस्थित लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। परिवार के सदस्य व मोदी कांटीनेंटल ग्रुप के चेयरमैन वीके मोदी, आलोक मोदी, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, दयानंद गुप्ता, अरविंद सिंघानिया, मेरठ कॉलेज की प्रिंसिपल डा. आभा चंद्रा, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक ईश्वर सिंह, योगेश मोहन गुप्ता, विनीत शारदा अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, अतुल गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, मनीष प्रताप, जगत सिंह, विजय मित्तल, राकेश रस्तोगी, अजय रस्तोगी आदि उपस्थित थे।

देश-विदेश से आए मित्र-रिश्तेदार

परिजनों के मुताबिक तेरहवीं में देश के दिल्ली, बंगलुरू, मुंबई, जयपुर, अंबाला समेत कई शहरों व फिलीपींस, चीन आदि कई देशों से भी मित्र व रिश्तेदार पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान परिवार के सदस्य स्व. अरविंद नाथ सेठ की पत्‍‌नी रीता सेठ, बहन कुमकुम, चुलबुल व गीता, पुत्रवधु सोनल सेठ, पौत्री शिवांगी व वैश्वी, पौत्र शिवेन, दामाद मोहित जैन, पुत्री रश्मि जैन व रश्मि की बेटियां मानवी और रागिनी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी