Threat to MLA in Meerut: ठगी के आरोपित के खिलाफ केस करने पर भाजपा विधायक को पार्षद पति की धमकी

मेरठ के नगर निगम के पार्षद पति ने भाजपा विधायक जितेंद्र सतवाई को कॉल करके रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 07:11 PM (IST)
Threat to MLA in Meerut: ठगी के आरोपित के खिलाफ केस करने पर भाजपा विधायक को पार्षद पति की धमकी
Threat to MLA in Meerut: ठगी के आरोपित के खिलाफ केस करने पर भाजपा विधायक को पार्षद पति की धमकी

मेरठ, जेएनएन। मीरपुर गांव में मुर्गी फार्म खोल कर करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में दर्ज हुई एफआईआर को लेकर मेरठ के नगर निगम के पार्षद पति ने भाजपा विधायक जितेंद्र सतवाई को कॉल करके रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि की ओर से पार्षद पद के खिलाफ थाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। धमकी भरी कॉल आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है और परिजन व विधायक दहशतजदा है।

पैसे दोगुने करने में हुई थी ठगी

गौरतलब है कि मीरपुर गांव में ऑन लाइन माई पीटीएस सोललायूशन के नाम से लगभग एक साल पहले मुर्गी फार्म खोल कर हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की रकम चार माह में दोगुने करने का झांसा देकर ठग ली गई थी। इस मामले में जानी थाना क्षेत्र के राववा गांव के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आने पर मुर्गी फार्म के मालिक विजय मलिक व जितेन्द्र मलिक के खिलाफ करोड़ों रुपए की ठगी का मामला दर्ज कर लिया था तथा आरोपियों को पकड़ना को दबिश दी जा रही है।

अब इस मामले में एक नया मोड़ शुक्रवार को शाम आया जब थाने पर सिवाल खास के भाजपा विधायक जितेंद्र सतवाई के प्रतिनिधि ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार की देर रात विधायक प्रतिनिधि के मोबाइल पर कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले ने विधायक से बात कराने को कहा। इस पर विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु ने बताया कि देर रात होने के कारण विधायक जी सो रहे हैं आप नाम बता दे मैं उन्हें बता दूंगा।

'इसका अंजाम बहुत बुरा होगा'

आरोप है कि इसके बाद कॉलर ने फिर 8077560911 नंबर से विधायक के पर्सनल नंबर पर कॉल की। विधायक के कॉल रिसीव करते ही कॉलर ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि आपने मीरपुर में मुर्गी फार्म के मालिकों के खिलाफ जो मुकदमा कायम कराया है वह मेरे रिश्तेदार हैं आपने अच्छा नहीं किया। इसका अंजाम बुरा होगा। इसे लेकर विधायक देर रात आई कॉल के बाद दहशत में आ गए और उन्हें तुरंत ट्रू कॉलर पर उस नंबर पर कॉल बैक की तो उस पर जनरैल मसंद लिखा हुआ आया।

एफआइआर दर्ज

विधायक के कहने पर शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु ने जरनैल मसंद जो कि नगर निगम में पार्षद पति बताया गया है कि खिलाफ जान से मारने की धमकी भरी कॉल करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है और विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहीं धमकी भरी कॉल आने के बाद से विधायक व परिवार वाले दहशत जदा हैं। संबंध में प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने बताया कि जरनैल सिंह की पत्नी नगर निगम के पार्षद है आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी