निवर्तमान कमिश्नर, डीएम ने ली बूस्टर डोज, 70 फीसद को लगा टीका

कोरोना टीकाकरण को लेकर शुक्रवार को उत्साहजनक परिणाम सामने आए। निवर्तमान मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम और जिलाधिकारी के. बालाजी समेत कई अधिकारियों ने दूसरी डोज लगवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 08:10 AM (IST)
निवर्तमान कमिश्नर, डीएम ने ली बूस्टर डोज, 70 फीसद को लगा टीका
निवर्तमान कमिश्नर, डीएम ने ली बूस्टर डोज, 70 फीसद को लगा टीका

मेरठ, जेएनएन। कोरोना टीकाकरण को लेकर शुक्रवार को उत्साहजनक परिणाम सामने आए। निवर्तमान मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम और जिलाधिकारी के. बालाजी समेत कई अधिकारियों ने दूसरी डोज लगवाई। वहीं, रूटीन टीकाकरण का ग्राफ 70 फीसद पहुंच गया। 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों ने बूथों पर पहुंचकर टीकाकरण करवाया और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग साथ में मेडिकल सर्टिफिकेट लेकर पहुंचे।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि 33 बूथों पर 5150 लोगों को टीका लगाने की क्षमता है। इसमें 2680 लोगों को आन द स्पाट टीका लगाना था। 45 से 59 आयु वर्ग वालों में से 146 को टीका लगाया गया। कुल मिलाकर 1865 लोगों का टीकाकरण किया गया। गुरुवार को 49 फीसद के सापेक्ष शुक्रवार को 69.6 फीसद लक्ष्य हासिल किया गया। उधर, बूस्टर डोज लेने के लिए भी बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी व अन्य लोग केंद्रों पर पहुंचे। 1832 के सापेक्ष 1463 लोगों ने बूस्टर डोज ली। रूटीन टीकाकरण

लक्ष्य टीका लगा फीसद

2680 1865 69.6 बूस्टर डोज

वर्ग लक्ष्य टीका लगा फीसद

स्वास्थ्यकर्मी 849 723 85.2

फ्रंटलाइन वर्कर 983 740 75.3

कोरोना के तीन नए मरीज मिले : कोरोना सक्रमण से काफी हद तक निजात मिलती नजर आ रही है। शुक्रवार को 3462 सैंपलों की जांच की गई। इनमें तीन में वायरस की पुष्टि हुई। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि 13 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, जबकि दस मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। मेडिकल कालेज में भी मरीजों की संख्या पांच से कम बनी हुई है। जिले में अब तक नौ लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी