सीसीएसयू के छात्रों के लिए जरूरी खबर, विधि और बीपीइएस में इस त‍िथि आएगी ओपन मेरिट

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध डिग्री कालेजों में सोमवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश होंगे। इसमें बीपीईएस और बीएससी फिजिकल एजुकेशन हेल्थ एजुकेशन और स्पोर्ट्स पाठ्यक्रमों में अंतिम ओपन मेरिट 15 नवंबर को जारी की जाएगी ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 08:52 PM (IST)
सीसीएसयू के छात्रों के लिए जरूरी खबर, विधि और बीपीइएस में इस त‍िथि आएगी ओपन मेरिट
सीसीएसयू में विधि और बीपीइएस ओपन मेरिट।

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध डिग्री कालेजों में सोमवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश होंगे। इसमें बीपीईएस और बीएससी फिजिकल एजुकेशन हेल्थ एजुकेशन और स्पोर्ट्स पाठ्यक्रमों में अंतिम ओपन मेरिट 15 नवंबर को जारी की जाएगी। जिससे 16 से 18 नवंबर तक छात्र- छात्राएं प्रवेश करा सकेंगे। इसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। बीएएलएलबी पांच वर्षीय, बीकाम एलएलबी और एलएलबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली ओपन मेरिट 15 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी। जिसमें प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपने आफरलेटर डाउनलोड कर 15 और 16 नवंबर को कालेजों में जमा कराएंगे। जिससे 17 से 20 नवंबर तक प्रवेश लिए जाएंगे।

पीजी में आज प्रवेश परास्नातक प्रथम वर्ष में खेल कोटे से प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। ऐसे छात्र- छात्राएं 15 नवंबर तक संबंधित कालेजों में आफरलेटर जमा कर सकते हैं। कालेजों में पीजी पाठ्यक्रमों में 15 नवंबर तक प्रवेश होंगे। प्रवेश के बाद कालेजों को सीट कनफर्म भी करना होगा। 

chat bot
आपका साथी