एसटीपी के लिए अन्य कालोनियों को भी जाएगा नोटिस

आबूनाला-दो में डिफेंस कालोनी समेत कई कालोनियां सीवेज गिरा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 10:13 PM (IST)
एसटीपी के लिए अन्य कालोनियों को भी जाएगा नोटिस
एसटीपी के लिए अन्य कालोनियों को भी जाएगा नोटिस

मेरठ, जेएनएन। आबूनाला-दो में डिफेंस कालोनी समेत कई कालोनियां सीवेज गिरा रही हैं। कुछ समय पहले आबूनाला-दो के किनारे स्थित डिफेंस कालोनी की सोसाइटी को नोटिस दिया गया था। कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद वहां पर एसटीपी का कार्य होने लगा है। उसी कालोनी के आसपास हैं ईशापुरम, न्यू मीनाक्षीपुरम और पीआर एन्क्लेव। इन कालोनियों का सीवेज भी सीधे नाले में जाता है। अब इनको भी नोटिस देने की तैयारी शुरू हो गई है।

कालोनियां हैं अवैध, सीवर लाइन भी नहीं

डिफेंस कालोनी जहां वर्षो पुरानी कालोनी है और उसका मानचित्र स्वीकृत है। पर उसके आसपास न्यू मीनाक्षीपुरम, ईशापुरम व पीआर एन्क्लेव का मानचित्र ही स्वीकृत नहीं है। न्यू मीनाक्षीपुरम व ईशापुरम में सीवर लाइन भी नहीं है। ऐसे में इन पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पड़ेगी। पीआर एन्क्लेव में सीवर लाइन है। ऐसे में इसमें एसटीपी लगाने की कार्रवाई बाकी कालोनियों की अपेक्षा आसान रहेगी।

इन्होंने कहा-

सीवर लाइन, एसटीपी या अन्य सुविधा न मुहैया कराने वाली कालोनियों को नोटिस दिया जाएगा। आबूनाला-दो में सीवेज बहाने वाली कालोनियों पर सख्ती की जाएगी ताकि वहां एसटीपी स्थापित हो सके।

-गोर्की कौशिक, सहायक नगर नियोजक, एमडीए

chat bot
आपका साथी