मुजफ्फरनगर में पूर्व डीपीएम के मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा, ठेका दिलाने के नाम पर की थी सात लाख की ठगी

मुजफ्फरनगर में स्‍वच्‍छ भारत मिशन के डीपीएम के पद पर रहते हुए। एक ठेकेदार से सात लाख की ठगी कर ली थी। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM) सरदार बलजीत सिंह के मकान पर पुलिस ने कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया गया।

By Himanshu DiwediEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 11:15 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में पूर्व डीपीएम के मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा, ठेका दिलाने के नाम पर की थी सात लाख की ठगी
ठेका दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले के घर पर कुर्की का नोटिस ।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। नगर पालिका में सात करोड़ का ठेका दिलाने के नाम पर ठेकेदार से सात लाख रुपये ठगी हुई थी। जिसके बाद से ठेकेदार ने ठगी का मामला दर्ज करया था। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM) सरदार बलजीत सिंह के मकान पर पुलिस ने कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया गया। अगर निर्धारित अवधि में वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे बनाया था ठगी का शिकार 

जनपद खीरी के गांव पनरिया फार्म निवासी बलजीत सिंह मुजफ्फरनगर में स्वच्छ भारत मिशन प्रोजेक्ट के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रहे थे। बलजीत सिंह ने साकेत कालोनी निवासी ठेकेदार लवी त्यागी को नगर पालिका में सात करोड़ रुपये का ठेका दिलाने का झांसा दिया था। बलजीत ने लखनऊ में अपने संपर्क होने की बात कहते हुए लवी से सात लाख रुपये ठग लिए थे। ठेका नहीं मिला तो लवी ने अपने रुपये वापस मांगे, लेकिन बलजीत ने उन्हें जान से मारने और जेल भिजवाने की धमकी दी।

धोखाधड़ी में दर्ज हुआ था मुकदमा

लवी त्यागी ने एसएसपी व अन्य अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र दिया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद पीडि़त ने मंडलायुक्त सहारनपुर से कार्रवाई की गुहार लगाई। मंडलायुक्त के आदेश पर बलजीत के खिलाफ शहर कोतवाली में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बलजीत को इस पद से हटा दिया गया। तभी से वह फरार है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने धारा-82 की कार्रवाई करते हुए बलजीत के नुमाइश कैंप स्थित आवास पर कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया। शहर कोतवाल अनिल कपरवान का कहना है कि अगर बलजीत सिंह निर्धारित अवधि में कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी