भूगर्भ जल अधिकारी का तीसरे दिन भी सुराग नहीं लगा

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गैंग से जुड़े भूगर्भ जल अधिकारी का तीसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। एसटीएफ ने उसके कुछ करीबियों से पूछताछ भी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 06:00 AM (IST)
भूगर्भ जल अधिकारी का तीसरे दिन भी सुराग नहीं लगा
भूगर्भ जल अधिकारी का तीसरे दिन भी सुराग नहीं लगा

मेरठ । सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गैंग से जुड़े भूगर्भ जल अधिकारी का तीसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। एसटीएफ ने उसके कुछ करीबियों से पूछताछ भी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।

गत रविवार को प्रदेश में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। तमाम इंतजामों के बावजूद शिक्षा माफिया व सॉल्वर गैंग परीक्षा में सेंधमारी कर गया और परीक्षा की आंसर-की आउट कर दी। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। परीक्षा वाले दिन एसटीएफ ने लखनऊ के नेशनल इंटर कॉलेज में छापामारी कर गैंग के सरगना सरगना प्रतापगढ़ निवासी अरूण सिंह समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था। अरूण सिंह गोसाईगंज में बतौर सिपाही तैनात है। अरूण सिंह का भाई अजय कुमार सिंह भी इस गैंग में शामिल बताया गया है, जो मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित भूगर्भ जल विभाग कार्यालय में भूगर्भ जल अधिकारी है। नाम सामने आते ही लखनऊ से मेरठ एसटीएफ को अजय की गिरफ्तारी के निर्देश दिएं थे। मेरठ एसटीएफ तीन दिनों से अजय कुमार सिंह की तलाश में खाक छान रही है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। एसटीएफ ने भूगर्भ जल विभाग के कार्यालय में जाकर अजय कुमार सिंह के करीबियों के नाम जुटाए थे। बुधवार को कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई, लेकिन अजय सिंह के बारे में कोई जानकारी नहीं लग सकी। सीओ एसटीएफ ब्रिजेश कुमार का कहना है कि अजय कुमार सिंह की तलाश जारी है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लखनऊ एसटीएफ को सौंप दिया जाएगा। फाजलपुर में पुलिस ने पकड़ी सट्टेबाजी

मोदीपुरम : कंकरखेड़ा क्षेत्र के फाजलपुर में मंगलवार रात पुलिस ने सट्टेबाजी के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया। एसएसआइ दिनेश चंद ने बताया कि मंगलवार रात सूचना मिली थी कि फाजलपुर में सट्टेबाजी का कारोबार चल रहा है। वह फोर्स लेकर पहुंचे। पुलिस ने मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 94 सौ रुपये, नौ मोबाइल, सट्टे की पर्ची बरामद हुई। पकड़े गए लोगों के नाम बबलू, सलमान, इंद्र चंद, पिंटू, राजेश, समीर हुसैन, जीतू, दीपक, काकू, गौरव, शाहरुख व कक्कू बताए गए हैं।

chat bot
आपका साथी