भारतीय बन नेपाली तांत्रिक कर रहा था ठगी, जानें बिजनौर पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार

बिजनौर पुलिस के अनुसार नेपाली तांत्रिक मोहम्मद इस्लामुद्दीन ने फर्जी दस्तावेजों से भारत की राष्ट्रीयता दिखा कर आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र बनवा लिया था। वह काफी समय से गांव कुंडीपुरा में रहकर लोगों से ठगी कर रहा था।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 05:16 PM (IST)
भारतीय बन नेपाली तांत्रिक कर रहा था ठगी, जानें बिजनौर पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार
भारतीय बन नेपाली तांत्रिक कर रहा था ठगी, गिरफ्तार

बिजनौर, जागरण संवाददाता। फर्जी आधार कार्ड के सहारे पिछले काफी समय से धामपुर के गांव में कुंडीपुरा में रह रहे नेपाली तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से फर्जी आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र सहित पांच लाख से अधिक रुपये और सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया गया है।

यह है मामला

पुलिस ने धामपुर-स्योहारा रोड स्थित गांव कुंडीपुरा-केदारपुर में छापा मार कर एक तांत्रिक को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक आरोपित की पहचान मोहम्मद इस्लामुद्दीन पुत्र मोहम्मद जान हाल निवासी गांव परवाह, रक्सौल पूर्वी चम्पारण, बिहार के रूप में हुई। जबकि वह मूल रूप से ग्राम मनसरी, थाना राजपुर, जिला रोतहट, नेपाल का रहने वाला है। आरोपित ने फर्जी दस्तावेजों से भारत की राष्ट्रीयता दिखा कर आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र भी बनवा लिया था। पुलिस के मुताबिक वह काफी समय से गांव कुंडीपुरा में रहकर ताबीज बनाने, शादी कराने, परीक्षा में पास कराने आदि का झांसा देकर तांत्रिक क्रियाएं कर लोगों को ठग रहा था। तलाशी में उसके पास से सोने-चांदी के बड़े व छोटे 10-10 सिक्के, कुछ अन्य जेवरात, पांच लाख 32 हजार 410 रुपये और कुछ सामान बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित शातिर किस्म का है तथा लोगों को झांसा देकर रुपये ऐंठने का काम करता था। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी