Muzaffarnagar Coronavirus News: मुजफ्फरनगर में 41 लोगों में कोरोना की पुष्टि, 24 मरीज हुए स्वस्थ्य

Muzaffarnagar Corona virus Update मुजफ्फरनगर में बुधवार को 41 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। जबकि उपचार के बाद यहां 24 कोविड-19 पीड़ित मरीज स्वस्थ्य हो गए। जिन्हें अस्पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया। बुधवार को 1700 लोगों के नमूने लिये गए।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 11:00 PM (IST)
Muzaffarnagar Coronavirus News: मुजफ्फरनगर में 41 लोगों में कोरोना की पुष्टि, 24 मरीज हुए स्वस्थ्य
मुजफ्फरनगर में 41 लोगों में कोरोना की पुष्टि।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। बुधवार को जनपद के 41 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि उपचार के बाद कोविड-19 पीड़ित मरीज स्वस्थ्य हो गए। जिन्हें अस्पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 पीड़ित लोगों के संपर्क में आए लोगों के नमूने भी ले रहा है। इसके अलावा लक्षणों के आधार पर स्वयं पहुंचने वाले लोगों के भी नमूने लेकर परीक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं। बताया कि बुधवार को 41 लोगों में कोरेना वायरस की पुष्टि हुई। बताया कि 24 मरीज उपाचार के बाद ठीक हो गए। जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सीएमओ ने बताया कि बुधवार को 1700 लोगों के नमूने लिये गए। बताया कि बुधवार को आई जांच रिपोर्ट के आधार पर शहर कोतवाली, सीएमओ कार्यालय तथा जिला अस्पताल से एक-एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई।

chat bot
आपका साथी