Murder In Meerut: मेरठ में रिलायंस के कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या, रजवाहे में इस हालत में मिला शव

Murder In Meerut मेरठ के गंगानगर में एक सनसनीखेज वारदात में रिलायंस ट्रांस कनेक्ट कंपनी के कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव रजवाहे के पास मिला।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 08:58 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 01:20 PM (IST)
Murder In Meerut: मेरठ में रिलायंस के कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या, रजवाहे में इस हालत में मिला शव
Murder In Meerut: मेरठ में रिलायंस के कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या, रजवाहे में इस हालत में मिला शव

मेरठ, जेएनएन। Murder In Meerut मेरठ के गंगानगर में एक सनसनीखेज वारदात में रिलायंस ट्रांस कनेक्ट कंपनी के कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव रजवाहे के पास पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से पुलिस ने तमंचा, स्कूटी, कुछ नकदी आदि सामान बरामद किया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने जुटाए हैं। हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

पत्नी से हुई थी अंतिम बात

रजपुरा निवासी विनीत सिवाच (30) पुत्र मनबीर सिंह जगन्नाथपुरी स्थित रिलायंस ट्रांस कनेक्ट के कार्यालय में कलेक्शन एजेंट का काम करते थे। विनीत के छोटे भाई रोहित ने बताया कि विनीत प्रतिदिन डयूटी से शाम सात बजे तक घर लौटकर आ जाया करते थे। लेकिन बुधवार को जब वह शाम समय से घर नहीं लौटे तो विनीत की पत्नी स्वाति ने फोन करके जानकारी ली। विनीत ने स्वाति को बताया कि वह अभी दौराला में है और आधा घंटे में घर पहुंच जाएगा। इसके बाद जब देर रात तक विनीत घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों ने बारी-बारी से फोन किया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। गुरुवार दिन निकलने से पहले पुलिस ने रोहित को रजवाहे पर लाश मिलने की सूचना दी। जिस पर स्वजनों ने उसकी शिनाख्त की।

रजवाहे पर लाश, पैर के नीचे मिला तमंचा

रात करीब दो बजे गंगानगर की फैंटम पुलिस गश्त कर रही थी। उसी दौरान मवाना रोड से रूड़की रोड के बीच रजवाहे पर पुलिस को अज्ञात शव मिला। मृतक की खोपड़ी गोली लगने से क्षत-विक्षत अवस्था में थी। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार शर्मा, सीओ ब्रजेश कुमार व बाद में फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। लाश के पास ही उसकी स्कूटी, 350 रुपये की नकदी, मोबाइल व पैरों के नीचे तमंचा पड़ा मिला। मृतक की जेब भी फटी हुई थी। कमीज के बटन भी टूटे हुए थे। हत्यारों ने घटना को लूट की वारदात में दिखाने की कोशिश की। लेकिन इंस्पेक्टर ब्रजेश शर्मा का कहना है कि मौके से मिले सामान को देखकर लूट का मामला नहीं लग रहा है। घटना की जानकारी पर सपा नेता अमित सिवाच भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस से वारदात के राजफाश होने की मांग की।

इनका कहना है

प्रथम दृष्ट्या कुछ भी कहना मुश्किल है। मृतक के मोबाइल से ही कुछ सहायता मिलेगी। उसकी सीडीआर और कॉल डिटेल मंगाई जा रही है। स्वजनों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है।

- ब्रजेश कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर गंगानगर, मेरठ

chat bot
आपका साथी