मेरठ में निर्माण और सफाई व्यवस्था के निरीक्षण पर निकले नगर आयुक्त, पकड़ी कमियां Meerut News

मेरठ में मंगलवार की सुबह नगर आयुक्त मनीष बंसल निर्माण और स्वास्थ्य अमले के साथ वार्ड 61 शास्त्रीनगर में निर्माण एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। उन्हें टूटी सड़कें अवैध कब्जे और अनियोजित निर्माण जैसी कमियां मिलीं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 02:57 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 03:41 PM (IST)
मेरठ में निर्माण और सफाई व्यवस्था के निरीक्षण पर निकले नगर आयुक्त, पकड़ी कमियां Meerut News
मेरठ में नगर आयुक्‍त ने सफाई व्‍यवस्‍था का न‍िर‍िक्षण क‍िया।

मेरठ, जेएनएन। मंगलवार की सुबह नगर आयुक्त मनीष बंसल निर्माण और स्वास्थ्य अमले के साथ वार्ड 61 शास्त्रीनगर में निर्माण एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। उन्हें टूटी सड़कें ,अवैध कब्जे और अनियोजित निर्माण जैसी कमियां मिलीं। मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की और दिशा निर्देश जारी किए।

यह है मामला

नगर आयुक्त मनीष बंसल ने शास्त्रीनगर सेक्टर नौ की सड़कों का निरीक्षण किया। पुराना के ब्लाक की सड़कों का निरीक्षण किया। सड़कें बेहद खराब हालत में मिली। क्षेत्रीय लोगों ने भी बताया कि कई सालों से सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है। क्षेत्रीय पार्षद राजेश रोहिला ने भी पूर्व में बने सड़क निर्माण संबंधी एस्टीमेट उनके समक्ष रखे। जिस पर नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के अधिकारियों से को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण किया जाए। इसके बाद नगर आयुक्त आवास विकास परिषद कार्यालय के समीप अवैध कब्जे की शिकायत को देखने पहुंचे। मौके पर अवैध कब्जे मिले ।जिसे लेकर उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की। निर्देश दिया कि सरकारी भूमि पर बाउंड्री कराई जाए और कब्जे तत्काल हटाए जाएं। तत्पश्चात नगर आयुक्त आरटीओ कार्यालय वाले नाले के निर्माण को देखने पहुंचे ।यहां पर निर्माण में अतिक्रमण की बाधा थी, निर्माण विभाग के अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाकर एक माह के अंदर नाले का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। यहां से वह शास्त्रीनगर एल-2 में सीवर की मुख्य लाइन के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर अनियोजित कार्य पाया गया। निर्माण के अधिकारियों से रोड कटिंग के अनुमति के बारे में जानकारी ली। रोड कटिंग के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। नगर आयुक्त ने जल निगम के परियोजना प्रबंधक से कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि बिना अनुमति के सड़कों की खोदाई नहीं की जाएगी । साथ ही सीवर टैंक लाइन का काम जल्द पूरा करने को कहा। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद राजेश रोहिला, अधिशासी अभियंता नीना सिंह, सहायक अभियंता नानक चंद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी