मेरठ के कंकरखेड़ा में ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिग छात्रा लापता,जांच में जुटी पुलिस

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र रोहटा रोड स्थित बन्नू मियां कालोनी निवासी 15 वर्षीय छात्रा तेज विहार कालोनी के पास ट्यूशन पढऩे गई थी। स्वजनों के मुताबिक न तो वह ट्यूशन पहुंची और न ही वापस अपने घर पहुंच सकी। मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 12:20 AM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 12:20 AM (IST)
मेरठ के कंकरखेड़ा में ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिग छात्रा लापता,जांच में जुटी पुलिस
छात्रा का मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है, मगर वह अभी स्‍विच आफ है।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ के कंकरखेड़ा के बन्नू मियां कालोनी से शनिवार को एक 15 वर्षीय एक छात्रा ट्यूशन पढऩे गई थी, जो वापस अपने घर नहीं लौटी। किशोरी के स्वजनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा के पास मोबाइल था, जिस पर काल की गई तो किसी युवक ने अस्सलाम वालेकुम कहकर काल काट दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण जाना, जिसके बाद मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है, मगर वह अभी स्‍विच आफ आ रहा है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र रोहटा रोड स्थित बन्नू मियां कालोनी निवासी 15 वर्षीय छात्रा तेज विहार कालोनी के पास ट्यूशन पढऩे गई थी। स्वजनों के मुताबिक न तो वह ट्यूशन पहुंची और न ही वापस अपने घर पहुंच सकी। कई घंटे बीत जाने के बाद स्वजन ट्यूशन में पहुंचकर जानकारी की। स्वजनों ने छात्रा के सहेलियों और अन्यों से भी जानकारी की, मगर सभी ने जानकारी होने से इंकार कर दिया।

जिसके बाद स्वजनों ने अपने नाते-रिश्तेदारों में भी पूछा, पता नहीं चल सका। जिसके बाद पूरा प्रकरण पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस से पीडि़त स्वजनों ने कहा कि काफी देर तक छात्रा का मोबाइल स्वीच था। मगर, जब मोबाइल खुला तो किसी युवक ने रिसीव करते हुए कहा कि अस्सलाम वालेकुम, उसके बाद मोबाइल काल काटने के बाद फोन स्वीच आफ कर दिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि छात्रा का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया है, तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी