Operation Clean: 50 हजार का इनामी दीपक सिद्धू पुलिस मुठभेड़ में ढेर, अंधेरे का फायदा उठाकर साथी फरार

राहगीरों से लूटपाट के बाद भागते समय पुलिस ने बदमाशों की मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार के इनामी दीपक को मार गिराया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:15 AM (IST)
Operation Clean: 50 हजार का इनामी दीपक सिद्धू पुलिस मुठभेड़ में ढेर, अंधेरे का फायदा उठाकर साथी फरार
Operation Clean: 50 हजार का इनामी दीपक सिद्धू पुलिस मुठभेड़ में ढेर, अंधेरे का फायदा उठाकर साथी फरार

मेरठ, जेएनएन।  बुधवार की देर शाम सरूरपुर- लाहौरगढ पर सरूरपुर थाना क्षेत्र में राहगीरों से लूटपाट कर रहे थे। सूचना पर पुलिस की घेराबंदी के बाद रोहटा क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों की हुई सीधी मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। हालांकि बाद में कांबिग के बाद दूसरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मारा गया बदमाश सरधना थाना क्षेत्र के रहने वाला दीपक सिद्धू उर्फ सत्तू था। जिस पर पचास हजार रूपये का इनाम था और सरधना के अंकुर भारद्वाज हत्याकांड में फरार चल रहा था। मारे गए गैंगस्टर बदमाश पर दर्जनों हत्या व लूट के मुकदमे पहले से दर्ज थे।

लूटपाट करके भाग गए थे बदमाश 

रोहटा थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की देर शाम सरूरपुर-लाहौर गढ़ रजवाहे के पटरी पर सरूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रासना के पास बाइक सवार दो बदमाश कुछ राहगीरों से लूटपाट कर रहे थे। सूचना पाकर सरूरपुर,सरधना व रोहटा पुलिस बदमाशों की तलाश में लग गई। इसी दौरान देर रात लगभग 9:00 बजे के लाहौरगढ रजवाहे की पटरी पर पुलिया के पास बदमाश सरूरपुर की ओर से आते हुए दिखाई दिये। जिन्हे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश सीधे पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों में घुस गए। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की हुई मुठभेड़ में एक बदमाश की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा। हालांकि बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सरधना जितेंद्र सरगम व सरूरपुर,जानी व रोहटा थानों की पुलिस ने बदमाश को कांबिंग के बाद तलाश कर लिया।

इन मामलों में था फरार 

सीओ ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश दीपक थाना सरधना के गांव का छबडिया का रहने वाला था और उस पर पचास हजार रूपये का इनाम था तथा वह एक माह पूर्व सरधना में हुई अंकुर भारद्वाज हत्याकांड में फरार चल रहा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि मारे गए बदमाश पर एक दर्जन हत्या व लूट के मुकदमे दर्ज थे। पकड़े गए बदमाश पुलिस पूछताछ में जुटी हुई थी। मौके पर पहुंचे और की पुलिस भर्ती कराया हालांकि इससे पहले ही मारा चुका था।

chat bot
आपका साथी