Meerut Panchayat Election: गेहूं कटाई के साथ चुनाव पर हो रही चर्चा, अब मतदान का प्रतिशत तय करेगी फसल

Meerut Panchayat Election 2021 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रंग गांव-गांव में चढ़ना शुरू हो गया है। गेहूं की कटाई के साथ गन्ने की शुरू हुई बुआई। गांव-देहात में लोग फसल घर लाने में लगे हुए हैं ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 01:38 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 01:38 PM (IST)
Meerut Panchayat Election: गेहूं कटाई के साथ चुनाव पर हो रही चर्चा, अब मतदान का प्रतिशत तय करेगी फसल
मेरठ पंचायत चुनाव का रंग गांव-गांव में चढ़ना शुरू।

मेरठ, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रंग गांव-गांव में चढ़ना शुरू हो गया है। गली से लेकर घर तक चुनाव को लेकर ही चर्चाएं हो रही है। इस बार किसको वोट देनी है, कौन जीतेगा, कौन दावेदार बेहतर है आदि को लेकर मंथन जारी है। इन सब के बीच गेहूं की कटाई भी शुरू हो चुकी है और किसान अपनी फसल को घर लाने की तैयारियों में जुटा है। उधर, दस दिन बाद मतदान होना है, ऐसे में प्रत्याशी के लिए सबसे अधिक कठिन काम मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाना होगा।

नामांकन करने के साथ ही प्रत्याशियों ने चुनाव का माहौल अपने पक्ष में बनाने के लिए जी-जान लगा रखी है। सुबह-सवेरे की नमस्कार के साथ देर रात तक हर घर की दहलीज पर दस्तक दी जा रही है। उधर, ग्रामीण भी चुनाव का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। दैनिक कार्य से निबटने के बाद चुनाव को लेकर पंचायतों का दौर शुरू हो रहा है। इसके अलावा खेतों में तैयार हो चुकी गेहूं की फसल की कटाई भी शुरू हो चुकी है। ग्रामीण फसल की कटाई करने के साथ चुनाव की चर्चाओं में व्यस्त हैं।

उधर, मतदान के लिए मात्र दस दिन का समय रह जाने के कारण प्रत्याशी का पूरा जोर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने पर है। मतदान का प्रतिशत बढ़ने के साथ ही जीत का रास्ता भी तय होगा। प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से जहां अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं, वहीं मतदान के दिन वोटिंग जरूर करने के लिए भी कह रहे हैं। उधर, किसान का फिलहाल ध्यान अपनी गेहूं की फसल को समय पर घर लाने के साथ कटाई के बाद होने वाली गन्ने की बुआई पर है। 

chat bot
आपका साथी