मेरठ नगर निगम ने बनाई ऐसी व्यवस्था कि अब सड़क पर नहीं दिखेगी सिल्ट

नगर निगम ने 20 हाइड्रोलिक ट्राली खरीदी हैं। जो डंफर नुमा हैं। इसमें सिल्ट भरकर कहीं भी ले जाया जा सकता है। ट्राली के ऊपर ढकने के लिए ढक्कन भी है। जिससे सिल्ट रास्ते में भी नहीं गिरेगी। ढककर सिल्ट डंपिंग ग्राउंड पहुंचेगी।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 09:45 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 09:45 AM (IST)
मेरठ नगर निगम ने बनाई ऐसी व्यवस्था कि अब सड़क पर नहीं दिखेगी सिल्ट
नगर निगम ने सिल्‍ट की समस्‍या का समाधान निकाल लिया है।

मेरठ, जेएनएन। नाला-नाली सफाई के बाद कई दिनों तक सिल्ट सड़क पर पड़ी रहती है। जिसे लेकर आए दिन क्षेत्रीय पार्षद या आम नागरिक शिकायतें करते रहते हैं। सफाई व्यवस्था के मामले में नगर निगम निशाने पर रहता है। इससे निजात पाने के लिए नगर निगम ने नई व्यवस्था बना ली है। सबकुछ योजना के तहत हुआ तो अब नाला-नाली सफाई के बाद सड़क पर सिल्ट नजर नहीं आएगी।

दरअसल, नगर निगम ने 20 हाइड्रोलिक ट्राली खरीदी हैं। जो डंफर नुमा हैं। इसमें सिल्ट भरकर कहीं भी ले जाया जा सकता है। ट्राली के ऊपर ढकने के लिए ढक्कन भी है। जिससे सिल्ट रास्ते में भी नहीं गिरेगी। ढककर सिल्ट डंपिंग ग्राउंड पहुंचेगी। हाइड्रोलिक ट्राली तीनों वाहन डिपो को दी गई हैं। आठ-आठ ट्राली सूरजकुंड वाहन डिपो और दिल्ली रोड वाहन डिपो में दी गई हैं। जबकि चार हाइड्रोलिक ट्राली कंकरखेड़ा डिपो को दी गई है। जोनल सेनेटरी अधिकारी अरुण खरखोदिया ने बताया कि हाइड्रोलिक ट्राली को नाला-नाली सफाई के दौरान उपयोग में लाया जाएगा।

नाले से मशीन सिल्ट निकाल कर सीधे ट्राली में डालेगी। ट्राली भरने पर इसे डंपिंग ग्राउंड भेज दिया जाएगा। सफाई के दौरान सिल्ट सड़क पर नहीं छोड़ी जाएगी। हालांकि शहर की जरूरत को देखते हुए अभी ट्राली कम हैं। इसलिए बड़े नालों की सिल्ट सफाई में अधिकतर उपयोग किया जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि शहर में बाजार वाले क्षेत्रों या मुख्य मार्ग पर सिल्ट कई दिनों तक नहीं पड़ी रहेगी। जिससे शहर की साफ-सफाई बेहतर होगी। 

chat bot
आपका साथी