नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ का प्रदर्शन रहा स्वर्णिम

वारंगल के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 15 से 19 सितंबर तक 60वीं राष्ट्रीय ओपन नेशनल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:10 AM (IST)
नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ का प्रदर्शन रहा स्वर्णिम
नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ का प्रदर्शन रहा स्वर्णिम

मेरठ, जेएनएन। वारंगल के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 15 से 19 सितंबर तक 60वीं राष्ट्रीय ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 का आयोजन किया गया। इसमें मेरठ के एथलीट्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते हैं। तेलंगाना एथलेटिक्स एसोसिएशन और वारंगल एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता सभी राज्य, भारतीय एथलेटिक्स संघ की सभी यूनिट, विशेषतौर पर भारतीय रेलवे, भारतीय सेना, भारतीय पुलिस, एलआइसी, ओएजीसी के खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

रेलवे टीम बनीं चैंपियन

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रेलवे की टीम ने 254 प्वाइंट के साथ चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया। वहीं, भारतीय सेना की टीम 189 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर रही। मेरठ की अंतरराष्ट्रीय धावक पारुल चौधरी ने रेलवे की ओर से ही खेलते हुए 5000 मीटर और 3,000 मीटर स्टीपल चेस में स्वर्ण पदक जीता है। शिवानी ने डिस्कस थ्रो में चौथा स्थान प्राप्त किया। भारतीय रेलवे टीम के मैनेजर के तौर पर मेरठ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अनु कुमार ने खिलाड़ियों की अगुवाई की।

किरण बालियान ने जीता सोना

राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिला एथलेटिक्स संघ की गोला फेंक एथलीट किरण बालियान ने स्वर्ण पदक जीता है। इनके अलावा धावक ज्योति 10,000 मीटर में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता व 5,000 मीटर में 5वें स्थान पर रहीं। आर्यन त्यागी ने गोला फेंक में 7वा स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी।

अभ्युदय के 12 अभ्यर्थी जेईई मेंस में हुए सफल: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं में से 12 छात्र-छात्राएं जेईई मेंस में सफल हुए हैं। अभ्यर्थियों की इस पहली सफलता पर अभ्युदय संचालन में जुटे मंडलायुक्त, जिलाधिकारी आदि अधिकारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। कोर्स कोआर्डिनेटर डा. मेघराज सिंह ने जेईई के छात्रों को पढ़ा रहे शिक्षक अखिलेश मिश्रा व अर्जुन सिंह ने छात्रों का मुंह मीठा कराया। मेरठ मंडल में स्पर्श जैन ने को 99.48 परसेंटाइल मिले हैं। स्पर्श के पिता मनोज जैन इस दुनिया में नहीं हैं और माता आशू जैन घर में ही काम करती हैं। विराट जैन की 98.94 रही। इनके पिता योगेश जैन पब्लिकेशन में कार्यरत हैं। इनके अलावा सफल अभ्यर्थियों में राशि शर्मा, श्री मलिक, तन्मय महेश्वरी, वरदान सैनी, देवराज आर्य हैं।

chat bot
आपका साथी