मेरठ में एसी की आउटडोर यूनिट चोरी करने वाले चार बदमाश पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े

Meerut Crime News पुलिस ने मेरठ में गुरुवार की रात को डेढ़ किलोमीटर पीछा कर एसी की आउटडोर यूनिट चोरी करने वाले चार बदमाशों को पकड़ लिया इनके पास से लाखों रुपये का चोरी का सामान बरामद किया गया है। पुलिस चारों बदमाशों ने पूछताछ कर रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Fri, 27 May 2022 12:15 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2022 12:15 PM (IST)
मेरठ में एसी की आउटडोर यूनिट चोरी करने वाले चार बदमाश पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े
Meerut Crime News एसी की आउटडोर यूनिट चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut Crime News रात में एसी की आउटडोर यूनिट चोरी करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। उनके पास से लाखों रुपये का माल बरामद हुआ है। अब तक आरोपित कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस आरोपितों का पिछला रिकार्ड खंगाल कर उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

रात में गश्‍त के दौरान पकड़ा पुलिस ने

एसपी सिटी विनीत भटनागर के मुताबिक मंडी चौकी पर तैनात कांस्टेबल राजीव भाटिया और धर्मेंद्र कुमार गुरुवार देर रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने देवलोक कॉलोनी के पास ई रिक्शा में जा रहे चार युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कर आरोपित घबरा गए और उन्होंने तेज रफ्तार से ई-रिक्शा दौड़ा लिया। पुलिसकर्मियों ने उनका डेढ़ किलोमीटर तक पीछा कर दबोच लिया। आरोपितों के पास से कई एसी की आउटडोर, मोटर समेत ई-रिक्शा बरामद हुआ है। उनकी पहचान शिवपुरम के रहने वाले अंकित, सागर, सचिन और अक्षय के रूप में हुई है। अभी आरोपितों से पूछताछ चल रही है।

मेरठ के सर्राफ से दिल्ली में लूट की चर्चा

मेरठ के एक सर्राफ से दिल्ली में करोड़ों रुपये की लूट की चर्चा दिनभर होती रही। हालांकि मेरठ पुलिस से ना तो दिल्ली पुलिस ने कोई संपर्क किया और ना ही पीड़ित परिवार ने शहर के व्यापारियों को कुछ बताया।शहर के एक व्यापारी का सोने का बड़ा कारोबार है। उनका बेटा गुरुवार को एक करोड़ से अधिक रुपये के सोने के आभूषण लेकर दिल्ली गए थे। चर्चा रही कि चांदनी चौके के पास पुलिस की वर्दी पहने बदमाशों ने उनको चेकिंग के दौरान रोक लिया। इसके बाद उनको गाड़ी में बैठाया और फिर सुंघा दिया।

लूट की काई जानकारी नहीं

इसके बाद ताज होटल के पास फेंककर फरार हो गए। शहर के कारोबारियों तक यह जानकारी पहुंची, लेकिन परिवार के लोगों ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया। परिवार को फोन किया तो उन्होंने बात नहीं की। वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी इस संबंध में मेरठ पुलिस से संपर्क किया। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि व्यापारी से दिल्ली में लूट की काई जानकारी नहीं है। दिल्ली पुलिस ने भी कोई संपर्क नहीं किया।

chat bot
आपका साथी