Meerut Coronavirus Update: मेरठ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, एक ही दिन में 173 नए मरीज, दो ने गंवाई जान

मेरठ में कोरोना ने सोमवार को सारे रिकार्ड तोड़ दिए। जहां कोरोना से मरीजों की संख्‍या कम नहीं हो रही है लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़े परेशानी खड़ी कर रहे हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 01:46 AM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 01:46 AM (IST)
Meerut Coronavirus Update: मेरठ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, एक ही दिन में 173 नए मरीज, दो ने गंवाई जान
Meerut Coronavirus Update: मेरठ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, एक ही दिन में 173 नए मरीज, दो ने गंवाई जान

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में कोरोना ने सोमवार को सारे रिकार्ड तोड़ दिए। जहां कोरोना से मरीजों की संख्‍या कम नहीं हो रही है, लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़े परेशानी खड़ी कर रहे हैं। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। वहीं आसपास में भी कोरोना गंभीर होती जा रही है। सहारनपुर में भी सोमवार को कोरोना के मामले अधिक रहे। यहां 199 नए केस आए तो सबके होस उड़ गए। वहीं कोरोना से एक ने जान भी गंवा दी। सहारनपुर में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5002 पहुंच गई है जबकि मौत का आंकड़ा 55 हो गई है। सोमवार को महामारी से तीन और लोगों की मौत हो गई जबकि 628 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

मेरठ के सीएमओ ने बताया कि आज कोरोना से 173 लोगों में संक्रमण पाया गया। वहीं दो लोगों ने जान भी गंवा दी। इससे यहां कुल संक्रमितों की संख्‍या 4984 हो गई, जबकि कुल मौतों की संख्‍या 138 हो गई। हालाकि राहत की बात यह रही कि 91 लोग आज कोरोना से ठीक हो गए। सीएमओ ने बताया कि आज 2886 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से मजदूर, सिपाही, कैदी, कारोबारी, दुकानदार समेत अन्‍य लोग संक्रमित मिले। इनमें से कुछ को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि कुछ को कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

यहां भी मिले संक्रमित

मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मुजफ्फरनगर में 107 नए केस मिलने से संख्या 3036 हो गई। बुलंदशहर में 55 नए केस मिलने से संख्या 2615 हो गई। शामली में 47 नए केस मिलने से संख्या 1391 हो गई। बिजनौर में 36 नए केस मिलने से संख्या 2112 हो गई। बागपत में 11 नए केस मिलने से संख्या 974 पहुंच गई।

chat bot
आपका साथी