Meerut Coronavirus Highlight: मेरठ और सहारनपुर में कोरोना से एक-एक मौत, सहारनपुर में आज 94 नए केस

Coronavirus News Update कोरोना महामारी का कहर मेरठ और आसपास के जिलों में जारी है। सोमवार को महामारी से दो लोगों ने दम तोड़ दिया और 238 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 12:32 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 12:32 AM (IST)
Meerut Coronavirus Highlight: मेरठ और सहारनपुर में कोरोना से एक-एक मौत, सहारनपुर में आज 94 नए केस
Meerut Coronavirus Highlight: मेरठ और सहारनपुर में कोरोना से एक-एक मौत, सहारनपुर में आज 94 नए केस

मेरठ, जेएनएन। कोरोना महामारी का कहर मेरठ और आसपास के जिलों में जारी है। सोमवार को महामारी से दो लोगों ने दम तोड़ दिया और 238 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मेरठ के सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि जिले में कोरोना से एक महिला की  मौत होने से मृतक संख्या 102 हो गई। 47 नए केस मिलने से संख्या 2536 हो गई। व हीं सहारनपुर की भी स्थिति बिगड़ति जा रही है। यहां सोमवार को कोरोना से एक महिला की मौत हो गई तो वहीं 94 नए पॉजिटिव केस मिलने से शहर की बेचैनी और बढ़ गई। यहां कोरोन अब ठहरने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां मृतक संख्या 26 हो गई। 94 नए केस मिलने से संख्या 6151 हो गई।

कोरोबारी व पुलिस कर्मी मिले पॉजिटिव

मेरठ के सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि आज 2339 सैंपलों की जांच की गई। इसमें से कारोबारी, टैक्‍सी ड्राइवर, दुकानदार, मजदूर, पुलिस कर्मी समेत अन्‍य पॉजिटिव मिले। वहीं जिहतकारी रोड स्थित पाल कालोनी के एक महिला  31 वर्ष की आयु में ही मौत हो गई। मुजफ्फरनगर में 32 नए केस मिलने से संख्या 1041 हो गई। बुलंदशहर में 30 नए केस मिलने से संख्या 1602 पहुंच गई। शामली में 16 नए केस मिलने से संख्या 563 हो गई। बागपत में 10 नए केस मिलने से संख्या 685 हो गई। बिजनौर में नौ नए केस मिलने से संख्या 935 तक पहुंच गई है।

कोरोना की चपेट में 15 मोहल्ले, दो कसबे और 5 गांव

इन मामलों में शहर के 15 मोहल्ले और कालोनियां, सरधना और किला परीक्षितगढ़ कस्बों के एक एक मोहल्ले तथा पांच गांव संक्रमण के नए शिकार हुए हैं। इन सभी को हॉटस्पॉट बनाकर संक्रमण के फैलाव को रोकने के उपाय किए जा रहे हैं। सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ शहर में कासमपुर गली नंबर दो कंकरखेड़ा, एफ ब्लाक गंगानगर, थापरनगर, फूलबाग कालोनी गली नंबर 6, शिव हरि मंदिर कालोनी, सेक्टर 2 मंगल पांडेय नगर, नई गोविंदपुरी कंकरखेड़ा, मिलट्री हास्पीटल, मुल्ताननगर, तेजविहार रोहटा रोड, शिव मंदिर खत्ता रोड, सुभारतीपुरम हॉस्टल, शारदा रोड ब्रहमपुरी, पीयूष गेस्ट हाउस जाग्रति विहार तथा सत्यम एंक्लेव निकट माउंट लिट्रा जी स्कूल, सरधना कस्बे का चौक बाजार बिचगलियारा मोहल्ला, होली मोहल्ला परीक्षितगढ़, गांव कासमपुर माछरा, गांव जगेंठी मोहल्ला राजपुरा, गांव ईकड़ी सरधना, गांव माछरा तथा गांव भावनपुर में सीएचसी के पीछे का इलाका नया हॉटस्पॉट बनाया गया है।  

chat bot
आपका साथी