Meerut Coronavirus News Update: खतरनाक ढंग से बढ़ रहा कोरोनावायरस, 168 नए संक्रमित, आठ मरीजों की मौत

मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोनावायरस खतरनाक ढंग से बढ़ रहा है। बुधवार को जहां संक्रमण के 168 नए केस सामने आए वहीं आठ मरीजों की मौत हो गई। सीएमओ डा. राजकुमार के अनुसार बुधवार को 3594 सैंपलों की जांच हुई थी।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 09:19 AM (IST)
Meerut Coronavirus News Update: खतरनाक ढंग से बढ़ रहा कोरोनावायरस, 168 नए संक्रमित, आठ मरीजों की मौत
मेरठ में बुधवार को कोरोना के 168 नए मरीज मिले जबकि आठ की मौत हो गई।

मेरठ, जेएनएन। Meerut Coronavirus News कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को जहां संक्रमण के 168 नए केस सामने आए वहीं, आठ मरीजों की मौत हो गई। सीएमओ डा. राजकुमार के अनुसार बुधवार को 3594 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 168 लोग पाजिटिव पाए गए। इनमें जेल कैंपस के चार कर्मचारी शामिल हैं, वहीं 14 कैदी संक्रमित पाए गए हैं। जबकि कोरोना से आठ मरीजों की मौत हुई है।

यह हैं हालात

मृतकों में शिवपुरम निवासी 50 वर्षीय पुरुष, काजीपुर घोसीपुर के 66 वर्षीय बुजुर्ग, काजीपुर शास्त्रीनगर के 60 वर्षीय बुजुर्ग, तेज विहार रोहटा रोड निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग, जैननगर के 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, सरधना निवासी 50 वर्षीय पुरुष, कंकरखेड़ा निवासी बादाम मंडी के 65 वर्षीय बुजुर्ग और पल्लवपुरम फेस द्वितीय के 76 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना से जंग हार गए।सीएमओ ने बताया कि मेरठ में कुल सक्रिय केस 2096 हैं। जबकि बुधवार को 259 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिससे कुल डिस्चार्ज मरीजों का आंकड़ा 6950 पहुंच गया है।

जिला पूर्ति कार्यालय में तीन संक्रमित, दो दिन रहेगा बंद

जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय में तीन लोगों को कोरोना का संक्रमण हो गया है। इससे दो दिन तक कार्यालय बंद रहेगा। सबसे पहले क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी में संक्रमण पाया गया। उसके बाद पूरे कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच कराई गई। इसमें पूर्ति निरीक्षक व लिपिक भी संक्रमित पाए गए। हालांकि जिला पूर्ति अधिकारी व अन्य अधिकारी, कर्मचारी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी