अब तेजी से कमजोर पड़ रहा नया वैरिएंट, मेरठ में मिले 165 नए कोरोना मरीज

Meerut Corona News Update मेरठ के लिए यह राहत की बात है कि कोरोना को नया वैरियंट अब कमजोर होता दिख रहा है। 3.73 प्रतिशत रही संक्रमण दर जिले में अब 2213 सक्रिय मरीज 37 अस्पतालों में भर्ती। लेकिन सावधानी अभी जरूरी है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 07:26 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 07:26 AM (IST)
अब तेजी से कमजोर पड़ रहा नया वैरिएंट, मेरठ में मिले 165 नए कोरोना मरीज
Meerut Coronavirus Update मेरठ जिले में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut Coronavirus Update यह राहत की बात है कि मेरठ में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण की दर तीन प्रतिशत के आसपास बनी हुई है। प्रतिदिन मिलने वाली मरीजों की संख्या में भी कमी है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की गिरावट दर्ज हुई है। शुक्रवार को 4420 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 165 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं गनीमत रही कि कोरोना संक्रमण के चलते किसी मरीज की जांच नहीं गई।

कमजोर पड़ रहा नया वैरियंट

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि कोरोना का नया वैरिएंट जिस तेजी से आया उसी तेजी से कमजोर पड़ रहा है। जिले में शुक्रवार को मिले 165 मरीजों में 131 नए मरीज और 34 मरीज पूर्व में संक्रमित मिले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत पाजिटिव मिले। उन्होंने बताया कि अब जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 2213 सक्रिय मरीज हैं। इनमें 37 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। 2176 मरीज होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। साथ ही 855 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, अभी शहर में जयभीमनगर, कंकरखेड़ा, पल्हेड़ा समेत अन्य स्थानों पर प्रतिदिन संक्रमित मिल रहे हैं। जिले में सबसे अधिक दौराला क्षेत्र में 22, जयभीमनगर में 17, कंकरखेड़ा में 13, कैंट में 10, पल्हेड़ा में 10, जानी में 12 मरीज मिले हैं। इसी प्रकार कई ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमित मिले हैं। 

44319 लोगों ने कोरोना से बचाव का लगवाया टीका

मेरठ : शुक्रवार को कई दिन बाद सुबह से आसमान साफ होने के साथ निकली धूप ने टीकाकरण अभियान के लिए बूस्टर डोज का काम किया। जिले में 44319 लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोनारोधी टीका लगवाया। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में शुक्रवार को कुल 44319 टीकाकरण में 18 से अधिक आयु के 15843 लोगों को पहली डोज और 23775 को दूसरी डोज लगाई गई। अब जिले में इस आयु वर्ग के 182660 लोग ऐसे हैं जिन्हें पहला टीका लगाया जाना है। अब तक जिले भर में लक्षित 2562900 लोगों में 2380240 लोगों यानी 92.9 प्रतिशत को पहली डोज लगाई जा चुकी है। इनके सापेक्ष 1642533 यानी 64.1 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, 15 से 18 वर्ष की बीच के आयु के 2397 किशोरों ने टीका लगवाया, अब तक 110624 किशोरों को टीका लगाया जा चुका है। साथ ही 2304 लोगों को सतर्कता डोज लगाई गई। इनमें से 60 से अधिक आयु के 821, 400 स्वास्थ्यकर्मी और 1083 फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं। 28 हजार से अधिक को सर्तकता डोज लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी