धीरखेड़ा में बनी दवाइयों का नोएडा में पैकिंग के बाद होता था निर्यात

मुुंबई पुलिस के द्वारा धीरखेड़ा में नकली दवाई निर्माण के आरोप में फैक्ट्री में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 11:15 PM (IST)
धीरखेड़ा में बनी दवाइयों का नोएडा में पैकिंग के बाद होता था निर्यात
धीरखेड़ा में बनी दवाइयों का नोएडा में पैकिंग के बाद होता था निर्यात

मेरठ,जेएनएन। मुुंबई पुलिस के द्वारा धीरखेड़ा में नकली दवाई निर्माण के आरोप में फैक्ट्री में सील लगाकर मालिक को गिरफ्तार करने में पुलिस की जांच में कई अहम जानकारी मिली हैं। दवाइयों को धीरखेड़ा से खरीदकर नोएडा में पैकिंग की जाती थी। उसके बाद हिमाचल प्रदेश में निर्माण का स्टीकर लगाकर मुंबई समेत अन्य शहरों में भेजा जाता था। जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस इस गिरोह के अन्य लोगों को भी पकड़ राजफाश कर सकती है।

शनिवार रात को मुंबई पुलिस ने धीरखेड़ा क्षेत्र में एबीएम लैब प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारकर हापुड़ निवासी संदीप मिश्रा को गिरफ्तार किया था। औषधि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। धीरखेड़ा में बनी दवाइयों को नोएडा में ले जाकर पैकिंग करके डिब्बों पर हिमाचल प्रदेश का पता लिखकर मुंबई समेत अन्य शहरों में भेजा जाता था।

ौषधि निरीक्षक पवन कुमार का कहना है कि फैक्ट्री के लाइसेंस को निरस्त किया जाएगा। रिपोर्ट तैयारी की जा रही है।

युवती को ब्लैकमेल कर शादी का बनाया दबाव: सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को ब्लैकमेल कर युवक द्वारा शादी करने के दबाव का मामला प्रकाश में आया है। ।

गांव निवासी पीड़ित युवती के स्वजन का तहरीर में आरोप है कि गांव निवासी सूरज ने कुछ माह पहले उनकी पुत्री के चोरी से फोटो खींच लिए थे। इसके बाद आरोपित ब्लैकमेल कर शादी का दबाव बनाने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपित इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। साथ ही फोन भी करने लगा। जिससे वह परेशान हो गई थी। सोमवार देर रात आरोपित उसके घर आया और ब्लैकमेल कर शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया। जब आरोपित ने छेड़छाड़ की तो उसने विरोध किया और अपने घर पर आ गई। इसके बाद पीड़िता ने पूरा मामला स्वजन को बताया। एसआइ सुभाष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

chat bot
आपका साथी