LIVE Bijnor Coronavirus News Update: बिजनौर में कोरोना का कहर- दूूसरी मौत, छह नए संक्रमित, संख्‍या हुई 72

Bijnor Coronavirus News LIVE Update मेरठ में कोरोना के पांच और केस पाए गए हैं जबकि बिजनौर में कोरोना से दुसरी मौत हो गई है। साथ ही छह संक्रमित मिले हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 09:35 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 12:57 AM (IST)
LIVE Bijnor Coronavirus News Update: बिजनौर में कोरोना का कहर- दूूसरी मौत, छह नए संक्रमित, संख्‍या हुई 72
LIVE Bijnor Coronavirus News Update: बिजनौर में कोरोना का कहर- दूूसरी मौत, छह नए संक्रमित, संख्‍या हुई 72

मेरठ, जेएनएन। शनिवार को बिजनौर में कोरेाना का संकट बन गया। जिले में कोरोना से एक की मौत हो गई जबकि छह नए पॉजिटिव मिले। सीएमओं ने बताया कि यह कोरोना से जिले की दुसरी मौत है। सीएमओ ने बताया कि गांव पावटी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग मुंबई में बेकरी का काम करते थे। लॉकडाउन के दौरान वह परिवार समेत गांव आ गए थे। तीन दिन पहले उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उनका कोरोना टेस्ट कराया। बुजुर्ग की मौत के बाद शुक्रवार देर रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बिजनौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई है। साथ ही छह नए संक्रमित मिलने से अब संख्‍या 72 पहुंच गई है। वहीं 38 लोगों को ठीक किया जा चुका है।

बिजनौर में कोरोना का कहर

जनपद में कोरोना की चेन बनती जा रही है। जिससे कोरोना के मरीजों की संख्‍या में लगातार बढ़ोत्‍तरी जारी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ है। जिससे कोरोना का संकट जिले में तेजी से फैल रहा है। प्रशासन का कहना है कि कामगारों के आने के बाद से ही कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई। मिले संक्रमितों के संपर्कियों के जांच के साथ ही इलाके को सील करने की प्रकिया जारी है।

शामली में कोरोना के दो नए मामले

महाराष्‍ट्र से आए दो कामगारों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि ये मरीज दो दिन पहले ही महाराष्‍ट्र से आए हुए थे। जिनकों होम क्‍वारंटाइन किया गया था। अब इनमें कोरोना के मामलों की पुष्टि होने पर संर्पक के भी जांच किए जा रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी