सहारनपुर में धड़ल्‍ले से बिक रहा था मिलावटी शराब, अबकारी विभाग ने दुकान किया सील

liquor shop in saharanpur सहारनपुर में मिलावटी शराब की शिकायत के बाद जांच सही पाये जाने पर आबकारी विभाग ने बहेडा गांव की शराब की दुकान को सील किया । सेलमेन सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ।

By Himanshu DiwediEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 03:07 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 03:07 PM (IST)
सहारनपुर में धड़ल्‍ले से बिक रहा था मिलावटी शराब, अबकारी विभाग ने दुकान किया सील
सहारनपुर में शराब की दूकान हुई सील ।

सहारनपुर, जेएनएन। नकली शराब का मामला कई बार सामने आता रहा है। लेकिन इस बारे में अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। सहारनपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में शराब की मिलावटी का मामला तेजी से चल रहा है। पिछले दिनों बागपत में कच्‍ची शराब पिने से कई लोगों के मौतों का मामला सामने आया था। लेकिन कुछ पुलिस वालों पर कार्रवाई के बाद फिर मामला शांत हो गया। 

बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि सहारनपुर स्थित बड़गांव में मिलावटी शराब बिक रही है। टीम ने यहां पहुंचकर छापा मारा तो जांच में शराब में मिलावट को सही पाया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए अबकारी विभाग ने दुकान को सील कर दिया है। सेलमेन सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। टीम इनको अपने साथ भी ले गई। और पूछताछ कर रही है। मिलावटी शराब के सैंपल भी लिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी