LokSabha Election 2019 : एलईडी स्क्रीन के जरिए स्ट्रांग रूम पर रखी जाएगी नजर

जिला प्रशासन के अनुसार कताई मिल के पांच स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम पर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि पल-पल की नजर एलईडी स्क्रीन पर रखेंगे।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 10:35 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 10:35 AM (IST)
LokSabha Election 2019 : एलईडी स्क्रीन के जरिए स्ट्रांग रूम पर रखी जाएगी नजर
LokSabha Election 2019 : एलईडी स्क्रीन के जरिए स्ट्रांग रूम पर रखी जाएगी नजर
मेरठ, जेएनएन। कताई मिल के पांच स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम पर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि पल-पल की नजर एलईडी स्क्रीन पर रखेंगे। जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। कताई मिल में पांच स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई हैं। प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को मिल के गेट पर तंबू लगाकर निगरानी की अनुमति दी गई।
प्रत्याशियों के आरोप
लेकिन प्रत्याशियों ने आरोप लगाया कि स्ट्रांग रूम के अंदर क्या हो रहा है यह पता कैसे चलेगा। जिस पर जिला प्रशासन ने ठेकेदार को निर्देश दिया था कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से तंबू में एक एलईडी स्क्रीन लगा दी जाए ताकि प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि निगरानी रख सकें। यह व्यवस्था गुरुवार को करनी थी लेकिन ठेकेदार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
एडीएम प्रशासन से शिकायत
दोपहर तब जब यह कार्य नहीं हुआ तो एडीएम प्रशासन रामचंद्र से शिकायत की गई। जिसके बाद एडीएम प्रशासन ने ठेकेदार को तलब किया। चेतावनी दी जिसके बाद यह व्यवस्था शाम को कर दी गई। वहीं गेट पर पॉलीथिन का शिविर बनाया गया था जो हवा में उड़ गया। प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की शिकायत पर शिविर को लेकर भी एडीएम ने ठेकेदार से नाराजगी जताई। 
chat bot
आपका साथी