लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने याद किया पाकिस्तान से युद्ध

Lal Bahadur Shastri death anniversary मेरठ में बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि मनाई गई । जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 06:35 PM (IST)
लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने याद किया पाकिस्तान से युद्ध
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि ।

मेरठ, जेएनएन। बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भारत रत्न, भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि मनाई गई। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवनीश काज़ला व संचालन महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया।

अवनीश काजला ने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लालबहादुर शास्त्री को पूरा देश हमेशा याद करता है। उनकी सादगी, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, आदर्श व्यक्तित्व का जिक्र हमेशा होता है। नेहरू के मंत्रिमंडल में उन्होंने गृहमंत्री के पद का सफल कार्य किया। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान को 1965 के युद्ध में हराया गया। उनकी रणनीति बेहतर थी। उनकी इस महान उपलब्धि को भी हमेशा याद किया जाएगा। जाहिद अंसारी ने कहा कि आज की सरकार किसान व जवान में भेद करती है। किसानों को परेशान कर रही है। जवानों के लिए भी कुछ नहीं है।

इस अवसर पर रोहताश, नवनीत नागर, अखिल कौशिक, हरिकिशन वर्मा , राकेश मिश्रा, नफीस सैफ़ी, आस्था वर्मा,आशाराम, तेजपाल डाबका, केडी शर्मा, मुकेश गुप्ता,रीना शर्मा,नईम राणा,यासिर सैफ़ी,कपिल जैन,इरशाद पहलवान,साकिब सैफ़ी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी