कूड़ा उठान न होने से व्यवस्था का हो रहा कचरा

दैनिक जागरण के स्वच्छ मेरठ-स्वस्थ मेरठ अभियान के तहत गुरुवार को वार्ड-28 रिठानी घोपला रोड से विशेष सफाई की शुरूआत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 07:45 AM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 07:45 AM (IST)
कूड़ा उठान न होने से व्यवस्था का हो रहा कचरा
कूड़ा उठान न होने से व्यवस्था का हो रहा कचरा

मेरठ, जेएनएन। दैनिक जागरण के स्वच्छ मेरठ-स्वस्थ मेरठ अभियान के तहत गुरुवार को वार्ड-28 रिठानी घोपला रोड से विशेष सफाई की शुरूआत हुई। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेंद्र सिंह ने जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण भी किया व समस्याओं से जल्द निदान दिलाने का आश्वासन दिया।

उठा चार ट्राली कचरा, लगी झाड़ू

विशेष सफाई अभियान की शुरूआत रिठानी घोपला रोड पर दिल्ली रोड की तरफ से हुई। सुबह 11 बजे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.गजेंद्र सिंह पहुंचे। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक और सफाई नायक के नेतृत्व में रिठानी की सड़कों से कचरा उठाया गया। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कराया गया। लगभग चार ट्राली कचरा लोहियानगर डंपिग ग्राउंड भेजा गया। सड़क पर झाड़ू लगाने के बाद चूना डाला गया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी से स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं। कहा कि रिठानी में जगह-जगह कचरा पड़ा रहता है। नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण है। एक स्थायी कूड़ाघर बनाया जाए, ताकि एक स्थान से कचरा उठान की व्यवस्था बन सके। नगर निगम की टीम ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने को कहा और स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में शहर को अच्छी रैंक दिलाने के लिए कचरा सड़क व नाली में न फेंकने की अपील की।

ये समस्याएं भी आई सामने

-रिठानी घोपला रोड पर नाला जगह-जगह खुला पड़ा है, जिससे हादसे का खतरा है।

-घोपला चौक के पास कूड़ा सड़क किनारे पड़ रहा है। स्थायी कूड़ाघर नहीं है।

-इंदिरापुरम में सफाई नहीं हो पाती है, क्योंकि वार्ड में सफाईकर्मी कम हैं।

-इंदिरापुरम में नाली से बेहद नीची सड़क है, जिससे जलभराव होता है।

-रिठानी घोपला रोड की स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने किए वादे

-नगर निगम की जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

-कचरा उठान के लिए एक स्थान पर व्यवस्था बनाई जाएगी।

-इंदिरापुरम की समस्या मुख्य अभियंता के सामने रखी जाएगी।

-स्ट्रीट लाइट को सुधारने के लिए मार्ग प्रकाश निरीक्षक से कहा जाएगा।

लोगों की परेशानी, उन्हीं की जुबानी

-रिठानी में नियमित डोर टू डोर कूड़ा गाड़ी नहीं आती है। कई दिन तक कूड़े को डस्टबिन में भरकर रखना पड़ता है।

-पवन शर्मा

-सफाई व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। आबादी के हिसाब से सफाई कर्मचारी नहीं है। इनकी संख्या बढ़ाई जाए।

-प्रेमचंद्र

-रिठानी बाजार में मार्ग प्रकाश की व्यवस्था ठीक नहीं है। जिससे रात में अंधेरा रहता है। लोगों को परेशानी होती है।

-मनोज

chat bot
आपका साथी