कठुआ कांड का आरोपित विशाल बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में फेल

कठुआ कांड में आरोपित विशाल जंगोत्रा बीएससी एजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में फेल हो गया है। अब देखना यह है कि वह जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच में पास होता है या नहीं।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 10:38 PM (IST)
कठुआ कांड का आरोपित विशाल बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में फेल
कठुआ कांड का आरोपित विशाल बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में फेल

मेरठ (सर्वेंद्र पुंडीर)। कठुआ कांड में आरोपित विशाल जंगोत्रा बीएससी एजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में फेल हो गया है। अब देखना यह है कि वह जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच में पास होता है या नहीं। यानी जांच में वह बेकसूर मिलता है या फिर कसूरवार। फिलहाल तो खतौली के केके जैन डिग्री कॉलेज से लेकर मीरापुर के आकांक्षा डिग्री कॉलेज तक की जांच बता रही है कि 11 जनवरी को विशाल जंगोत्रा ने ही परीक्षा दी है। यदि साबित हो गया कि विशाल ने ही परीक्षा दी है तो जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस कांड में किरकिरी तय है।

उपस्थिति पंजिका में पूरे नाम से हस्ताक्षर

मुजफ्फरनगर के खतौली के केके जैन डिग्री कॉलेज में विशाल ने नौ जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षा दी। यहां के प्राचार्य डॉक्टर अरविंद राणा ने बताया कि नौ जनवरी को उपस्थिति पंजिका में कठुआ कांड के आरोपित ने अपने हस्ताक्षर में केवल विशाल लिखा है, जबकि 11 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक उसने जो भी परीक्षा दी, उसमें उपस्थिति पंजिका में विशाल जंगोत्रा के नाम से ही हस्ताक्षर किए हुए हैं, जबकि घटना 11 जनवरी की है। 11 जनवरी में उसके पूरे नाम के हस्ताक्षर हैं। 

विवि कमेटी ने जुटाए दोनों कॉलेजों से सबूत

खतौली के केके जैन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अरविंद राणा और आकांक्षा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य मंजीत ने बताया कि विवि की कमेटी ने भी उनसे संपर्क साधा है। उनके पास विशाल की परीक्षा देने को लेकर जो भी सबूत थे वह जांच कमेटी को दे दिए गए हैं। जांच कमेटी को साबित करना है कि 11 जनवरी को परीक्षा विशाल ने दी या फिर किसी और ने।

11 जनवरी की परीक्षा में अधिक नंबर

विशाल जंगोत्रा की बीएससी एजी प्रथम सेमेस्टर की मार्कशीट दैनिक जागरण के पास है। इसमें 11 विषयों में उसके कुल 284 नंबर आए हैं। सबसे अधिक कोड नंबर 198 में 45 नंबर हैं और दूसरे नंबर पर 008 कोड की परीक्षा में 44 हैं। 008 इंवायर्नमेंटल स्टडीज विषय का कोड है। 11 जनवरी को इसी विषय की परीक्षा थी। इसमें ठीक नंबर आए हंै। बाकी विषयों में उसके 22 से अधिक नंबर नहीं है। सबसे कम नंबर कोड नंबर 193 की परीक्षा में तीन नंबर है। 

क्या फेल होने के लिए दूसरे से दिलाई परीक्षा?

कठुआ कांड के आरोपित विशाल का रिजल्ट आने के बाद अब उसके दोस्त दबी जुबान से बोल रहे हैं कि पास होने की गारंटी के साथ किसी काबिल व्यक्ति को परीक्षार्थी के स्थान पर बैठाकर परीक्षा दिलाई जाती है, लेकिन विशाल फेल हुआ है। इसलिए जम्मू पुलिस की बात इस रिजल्ट आने के बाद भी झूठी साबित हो रही है।

chat bot
आपका साथी