कूड़ा फेंकने वाले को छिपकर देखा, 1000 जुर्माना

अगर आप अपने घर का कूड़ा दूसरी जगह चुपचाप फेंक आते हैं तो सोमवार को हुई कार्रवाई से सबक ले लें। क्योंकि नगर निगम ने कार्रवाई अब इस तरह से शुरू कर दी है कि उसकी टीम छिप कर भी कूड़ा फेंकने वाले को देखने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 07:59 AM (IST)
कूड़ा फेंकने वाले को छिपकर देखा, 1000 जुर्माना
कूड़ा फेंकने वाले को छिपकर देखा, 1000 जुर्माना

मेरठ, जेएनएन। अगर आप अपने घर का कूड़ा दूसरी जगह चुपचाप फेंक आते हैं तो सोमवार को हुई कार्रवाई से सबक ले लें। क्योंकि नगर निगम ने कार्रवाई अब इस तरह से शुरू कर दी है कि उसकी टीम छिप कर भी कूड़ा फेंकने वाले को देखने लगी है।

वाकया बिजली बंबा बाईपास स्थित सुपरटेक पामग्रीन के सामने का है। यहां पर रोजाना कूड़े का ढेर मिलता था। कॉलोनी के लोगों का कहना था कि यहां पर बाहर के लोग आकर कूड़ा डाल जाते हैं। इसको देखने के लिए सुबह नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम रिटायर्ड लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में पहुंची थी। यहां कूड़े का ढेर लगा हुआ था। कोई बताने की स्थिति में नहीं था कि कूड़ा कौन डाल रहा है इस पर टीम के सदस्य सफाई नायक के साथ सड़क के एक और छिप कर बैठ गई ताकि कूड़ा डालने वालों को पकड़ा जा सके। इसी बीच एक व्यक्ति रिक्शे से कूड़ा लेकर पहुंच गया। उसने जैसे ही कूड़ा डालना शुरू किया प्रवर्तन दल की टीम ने उसको पकड़ लिया। उससे पूछताछ के बाद पता चला कि कूड़ा सौरभ जैन की मोहकमपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री महावीर रबर इंडस्ट्रीज से लाया गया है। प्रवर्तन दल की टीम उसको पकड़कर महावीर रबड़ इंडस्ट्रीज पर पहुंची और फैक्ट्री संचालक से कूड़े का गलत तरीके से निस्तारण करने पर न्यायालय के आदेशों का हवाला दिया और एक हजार रुपये जुर्माने की रसीद पकड़ा दी। शुरुआत में आनाकानी की पर बाद सौरभ जैन ने जुर्माना जमा कर दिया। वहीं टीम ने कॉलोनी के गार्ड से भी कूड़ा डालने वालो के बारे में पूछताछ की। बेसहारा गोवंश पकड़े

प्रवर्तन दल की दूसरी टीम ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जसवंत तोमर के नेतृत्व में मवाना रोड पर बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया। दो गोवंश मवाना रोड व छह गोवंश कसेरू बक्सर टेंपो स्टैंड से पकड़े गए। इन्हें परतापुर स्थित गो आश्रयशाला भिजवाया गया।

chat bot
आपका साथी