कुख्यात यामीन से 10 लाख की लूटी ज्वैलरी बरामद

कोतवाली पुलिस ने बरेली जेल से कुख्यात बदमाश यामीन को तीन दिन के रिमांड पर लेकर लूटे जेवर बरामद किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:40 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:40 AM (IST)
कुख्यात यामीन से 10 लाख की लूटी ज्वैलरी बरामद
कुख्यात यामीन से 10 लाख की लूटी ज्वैलरी बरामद

मेरठ,जेएनएन। कोतवाली पुलिस ने बरेली जेल से कुख्यात बदमाश यामीन को तीन दिन के रिमांड पर लेकर लूटी गई दस लाख कीमत की ज्वैलरी बरामद की है, जो उसने घर की अलमारी में रखी थी। लूट की इस वारदात में पुलिस ने चार माह पहले दो बदमाशों को पकड़कर जेल भेज दिया था।

सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि छह दिसंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने ई-रिक्शा में सवार सर्राफ प्रमोद कुमार वर्मा से दस लाख की ज्वैलरी लूट ली थी। बदमाशों ने गोला कुआं तक सर्राफ का पीछा किया था। पुलिस ने 15 दिसंबर को वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाश राशिद और इमरान खान निवासीगण उबारपुर जिला हापुड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पकड़े गए बदमाशों ने बताया था कि लूटी हुई ज्वैलरी परीक्षितगढ़ के खजुरी निवासी यामीन ले गया था। पुलिस ने यामीन के बारे में जानकारी की तो पता वह एक पुराने मुकदमे में बरेली जेल में बंद है। एसआइ आरिफ अहमद ने बरेली जेल पहुंचकर यामीन की पहचान की। इसके बाद पुलिस तीन दिन के रिमांड पर यामीन को मेरठ लाई। एसपी सिटी ने बताया कि यामीन के खजुरी स्थित मकान की अलमारी से करीब दस लाख कीमत की ज्वैलरी बरामद हुई है। रिमाड की अवधि पूरी होने पर यामीन को बरेली जेल भेजा जा रहा है। यामीन को लूट के मुकदमे में भी आरोपित बना दिया है। बता दें कि यामीन पर नोएडा, बरेली और मेरठ में लूट के कई मामले दर्ज है। बरेली में जानलेवा हमले और गैंगस्टर एक्ट में भी आरोपित था।

chat bot
आपका साथी