स्कूल-कॉलेजों में मनी जन्माष्टमी, बच्चों ने फोड़ी माखन की हांडी

जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को शहर के स्कूल-कालेजों में उत्साह से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 08:00 AM (IST)
स्कूल-कॉलेजों में मनी जन्माष्टमी, बच्चों ने फोड़ी माखन की हांडी
स्कूल-कॉलेजों में मनी जन्माष्टमी, बच्चों ने फोड़ी माखन की हांडी

मेरठ । जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को शहर के स्कूल-कालेजों में उत्साह से मनाया गया। इस दौरान बच्चे राधा-कृष्ण बनकर स्कूल पहुंचे। केएल इंटरनेशनल स्कूल के केजी विंग में बच्चों ने माखन की हंडिया फोड़ी। वहीं दीवान पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ पब्लिक ग‌र्ल्स स्कूल, सक्सेस इंटरनेशनल स्कूल, मेट्रो पब्लिक स्कूल, आरएन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, आइपीएम स्कूल व लिटिल फ्लॉवर स्कूल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं कालका पब्लिक स्कूल, अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल, गार्गी किड्स स्कूल, ब्लिम इंटरनेशनल स्कूल में भी जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। कौशला देवी सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, शहीद मंगल पांडे इंटर कालेज, राधेश्याम मोरारका सरस्वती विद्या मंदिर, दौराला के श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज में जन्माष्टमी पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं गंगानगर स्थित द एवेन्यू पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स किडज स्कूल, गार्गी ग‌र्ल्स स्कूल के ¨कडरगार्टन व शांति निकेतन विद्यापीठ में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा मोदीपुरम स्थित जेएस एकेडमी, द कुबेर स्कूल और गुरू राम राय स्कूल में जन्माष्टमी पर्व पर बच्चों ने मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी। छात्रों की कृष्ण लीला ने मोह लिया मन

संस्कार भारती की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से शनिवार को शिवाजी रोड स्थित शंकर आश्रम में कृष्ण स्वरूप सज्जा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 150 छात्रों ने भाग लिया, और आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें वर्ग अ में अन्वी सक्सेना प्रथम, आराध्या जौहरी दूसरे और देवांश जौहरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं वर्ग ब में शहरीन प्रथम, परी दूसरे और हिफ्जा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में संस्कार भारती के महामंत्री अनिरूद्ध, अर्चनस जौहरी और सुनील आर्य भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी