बागपत में उमड़ा आस्‍था का सैलाब, पुरा महादेव पर शारीरिक दूरी के साथ जलाभिषेक शुरू Baghpat News

कोविड19 के कारण ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पुरा के कपाट बंद थे जो सोमवार की सुबह पांच बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गए। भगवान आशुतोष को जल अर्पित किया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 01:14 PM (IST)
बागपत में उमड़ा आस्‍था का सैलाब, पुरा महादेव पर शारीरिक दूरी के साथ जलाभिषेक शुरू Baghpat News
बागपत में उमड़ा आस्‍था का सैलाब, पुरा महादेव पर शारीरिक दूरी के साथ जलाभिषेक शुरू Baghpat News

बागपत, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पुरा के कपाट बंद थे, जो सोमवार की सुबह पांच बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गए। पुरा मंदिर की प्रबंध समिति ने कोरोना के कारण 24 मार्च को मंदिर बंद कर दिया था। रविवार को प्रबंध समिति की बैठक में सोमवार से मंदिर के कपाट खोलने का निर्णय लिया गया था।

मंदिर के तीन गेट बंद रहे। श्रद्धालुओं के लिए पश्चिम की ओर के गेट की केवल खिड़की खोली गई। एक बार में केवल पांच श्रद्धालुओं को प्रवेश करने दिया गया। मंदिर में प्रवेश के बाद श्रद्धालु पूर्वी दरवाजे से गृभग्रह में प्रवेश कर भगवान आशुतोष को जल अर्पित किया और मंदिर के पश्चिमी दरवाजे से बाहर निकल गए। श्रद्धालुओं मास्क लगाकर, हाथ सैनिटाइज कर व शारीरिक दूरी पालन करते हुए मंदिर में पहुंचे। श्रद्धालु घर से जल लेकर मंदिर पहुंचे।

सुबह 5 बजे से श्रद्धालुओं की मंदिर के बाहर लाइन लग गई। मंदिर प्रबंध समिति के सचिव संजीव शर्मा ने बताया कि मंदिर को हर एक-डेढ़ घंटे बाद सैनिटाइज करानी की व्यवस्था की गई है। जल्द मंदिर के गेट पर आटोमेटिक मशीन लगेगी जो प्रवेश करते समय श्रद्धालुओं को सैनिटाइज करेगी। इंफारेड थर्मामीटर व प्लस ऑक्सीमीटर से चेक करने के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी