25 दिसंबर को आइटी पार्क का लोकार्पण संभव

रोजगार की बहार लाने के मकसद से तैयार हो रहे आइटी पार्क प्रोजेक्ट का 25 दिसंबर को लोकार्पण हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 06:24 AM (IST)
25 दिसंबर को आइटी पार्क का लोकार्पण संभव
25 दिसंबर को आइटी पार्क का लोकार्पण संभव

मेरठ, जेएनएन। रोजगार की बहार लाने के मकसद से तैयार हो रहे आइटी पार्क प्रोजेक्ट का 25 दिसंबर को लोकार्पण हो सकता है। फिलहाल, तेजी से कार्य चल रहा है, यदि उक्त तारीख से पहले अधिकांश कार्य पूरे हो जाएंगे तो लोकार्पण की पूरी उम्मीद है। उधर, लोकार्पण कार्यक्रम के लिए केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

वेदव्यासपुरी में केंद्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से आइटी पार्क निर्माणाधीन है। आइटी पार्क में तमाम आइटी कंपनियां आती हैं, जिससे रोजगार के दरवाजे खुलते हैं। आइटी सेक्टर में कार्य कर रहे या पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए बेहतर मौका यहीं मिल जाएगा। आइटी पार्क का भवन तैयार होने के बाद इसे भारत सरकार की संस्था सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया को हैंडओवर किया जाएगा। देश के सभी आइटी पार्क इसी संस्था के माध्यम से संचालित किए जाते हैं। कंपनियों को आइटी पार्क के लिए आमंत्रित करने व उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का कार्य भी इसी संस्था का होता है।

कार्यदायी संस्था मित्तल कंस्ट्रक्शन के इंजीनियरों ने बताया कि कार्य को तेजी से निपटाने के लिए भैयादूज का त्योहार होने के बावजूद श्रमिक लगे रहे। सभी संबंधित कार्य अलग-अलग भागों में बांटकर पूरा किया जा रहा है। भवन के बाहर शीशे लगाने का कार्य पूरा हो गया है, दो दिन में टाइल्स लगाई जाएंगी। पोर्च तैयार हो चुका है, सिर्फ उस पर पेंट किया जाना है। मुख्य प्रवेश द्वार भी लगभग तैयार है। भवन के अंदर भी कार्य तेजी से चल रहा है, ऐसे में 25 दिसंबर तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है। मेरठ आने को तैयार हैं दर्जनों कंपनियां

आइटी पार्क में अपने कार्यालय खोलने, सॉफ्टवेयर डेवलप करने आदि के लिए दर्जनों कंपनियां एसटीपीआइ के संपर्क में हैं। जियो समेत कई मोबाइल कंपनियो ने भी संपर्क किया है। हालांकि भवन तैयार होने के बाद विज्ञापन जारी होगा और उसमें कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। उसमें आइटी पार्क की सुविधाएं, किराया व अन्य शर्तो का उल्लेख होगा। 25 दिसंबर तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा था। तेजी से कार्य चल रहा है। उम्मीद है कि निर्धारित समय में कार्य पूरा जाएगा। आइटी पार्क में आने के लिए तमाम कंपनियां संपर्क कर रही हैं। जल्द ही इसके लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।

-बृजेश, संयुक्त निदेशक, एसटीपीआइ, नोएडा अटल जी के जन्मदिन की वजह से 25 दिसंबर को लोकार्पण का लक्ष्य रखा गया है। जल्द ही निरीक्षण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियो को आमंत्रित किया जाएगा।

-राजेंद्र अग्रवाल, सांसद

chat bot
आपका साथी