जमातियों के वाट्सएप मैसेज की हो रही पड़ताल, अभी तक पकड़े गए 180 विदेशी जमाती Meerut News

जिले में मिले सभी जमातियों के वाट्सएप नंबरों और पकड़ से दूर जमातियों की तलाश भी तेज हो गई है। खुफिया विभाग के कर्मचारी तलाश करने में जुट गए हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 09:45 AM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 09:45 AM (IST)
जमातियों के वाट्सएप मैसेज की हो रही पड़ताल, अभी तक पकड़े गए 180 विदेशी जमाती Meerut News
जमातियों के वाट्सएप मैसेज की हो रही पड़ताल, अभी तक पकड़े गए 180 विदेशी जमाती Meerut News

मेरठ, जेएनएन। जिले में मिले सभी जमातियों के वाट्सएप नंबरों और पकड़ से दूर जमातियों की तलाश भी तेज हो गई है। खुफिया विभाग के कर्मचारी तलाश करने में जुट गए हैं। अभी तक जोन में पंद्रह सौ से ज्यादा जमाती मिल चुके हैं, जिनमें 180 विदेशी हैं।

निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में जमातियों के बड़ी संख्या में मिलने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया। सभी राज्यों में निजामुद्दीन से आए जमातियों की पड़ताल की। वैसे तो मेरठ जोन में पुलिस 1541 जमातियों को ढूंढ पाई है, जिसमें 180 जमाती विदेशी भी हैं। वहीं मेरठ जिले में 371 जमाती मिले हैं, जिसमें से 20 विदेशी हैं। अन्य जमातियों की तलाश भी जारी है। इस काम में एसटीएफ और एटीएस लगी हुई है।

सभी जमातियों के मोबाइल नंबर पहले से ही सर्विलांस पर लगे हुए हैं। अब उनके वाट्सएप मैसेज की पड़ताल की जा रही है कि उन्होंने कहां-कहां उनको भेजा था। वहीं, अधिकारियों ने फिर से जिले में गुपचुप रह रहे जमातियों की तलाश तेज करने के निर्देश दिए हैं। धर्मस्थलों की जांच की भी बात कही है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि जमातियों की चेन के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। उनके वाट्सएप मैसेज के सहारे अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

इंडोनेशियाई जमाती समेत तीन ने दी कोरोना को मात

मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड से पूरी तरह स्वस्थ होकर निकलने वालों की संख्या बढ़ रही है। सरधना से मेडिकल कालेज लाया गया कोरोना पीड़ित इंडोनेशियाई जमाती समेत तीन मरीजों को पूरी तरह ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। 23 वर्षीय इंडोनेशियाई प्रसन्न नजर आया। सीएमएस डा. धीरज राज ने बताया कि उसे सरधना की मस्जिद से लाया गया था। दो अन्य पीड़ित गांव वीरखेड़ा सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर के निवासी हैं जिन्होंने कोरोना को हराया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज राज, कंसलटेंट इंचार्ज डॉ. शिवम अग्रवाल और नोडल अधिकारी तुंगवीर सिंह आर्य ने तीनों मरीजों के स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं दीं। 

chat bot
आपका साथी