अपराध किसी और का था, लेकिन बेगुनाह को काटनी पड़ी जेल, सहारनपुर में दारोगा की लापरवाही

सहारनपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी विहार में रहने वाले इकराम पुत्र मेंहदी ने वर्ष 2015 में डेढ़ लाख रुपये का लोन लिया था। लोन न चुकाने पर फाइनेंस कंपनी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमे की जांच एक दारोगा सौंपी गई।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Thu, 11 Aug 2022 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 11 Aug 2022 11:56 PM (IST)
अपराध किसी और का था, लेकिन बेगुनाह को काटनी पड़ी जेल, सहारनपुर में दारोगा की लापरवाही
अपराध किसी और का था, लेकिन बेगुनाह को काटनी पड़ी जेल

सहारनपुर,  जागरण संवाददाता। देहात कोतवाली में तैनात एक दारोगा ने बिना जांच पड़ताल के ही एक युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया, जबकि एक लोन कंपनी ने मुकदमा किसी दूसरे व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराया था। पीड़ित को एक दिन जेल में रहना पड़ा। पीड़ित ने अपने बेगुनाह होने के सुबूत अदालत में पेश किए तब उसे जमानत मिली। अदालत ने मामले में एसएसपी को जांच के आदेश दिए हैं।

यह है मामला 

देहात कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी विहार में रहने वाले इकराम पुत्र मेंहदी ने वर्ष 2015 में श्रीराम फाइनेंस से डेढ़ लाख रुपये का लोन लिया। लोन न चुकाने पर कंपनी ने उसके खिलाफ देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमे की जांच एक दारोगा ने की। दारोगा ने इकराम चौधरी पुत्र मेंहदी हसन निवासी कृष्णा एन्क्लेव को सात अगस्त को गिरफ्तार का लिया। इकराम चौधरी ने दारोगा से कई बार कहा कि आरोपित का नाम केवल इकराम है, लेकिन दारोगा ने नहीं सुनी। इकराम चौधरी का कहना है कि वह पहले चौधरी विहार में ही रहता था लेकिन 2016 से कृष्णा एन्क्लेव में रहता है। इसलिए दारोगा ने उसका लिखा-पढ़ी में भी पता चौधरी विहार दिखाया और जेल भेज दिया।

कतर में है बिजनेस

इकराम चौधरी का कहना है कि उसका बिजनेस कतर के दोहा में है। 2009 से वह कतर में रह कर काम कर रहा है। कोरोना काल के दौरान दोहा में उसका बिजनेस मंदा पड़ा तो वह 2020 में सहारनपुर आ गया और तब से यहीं है।

इन्होंने कहा... 

यह मामला संज्ञान में आया है। अदालत के कागजात मिलने के बाद पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

विपिन ताडा, एसएसपी

नशीला पदार्थ सुंघाकर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी बीए की छात्रा बुधवार को सुबह गांव में अपनी सहेली के घर गई थी। करीब 11 बजे वह लौटकर घर आ रही थी। दो युवक पीछे से बाइक पर आए और छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर जबरन साथ ले गए। आरोप है कि दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कोतवाली प्रभारी सीओ ट्रेनी भास्कर कुमार ने बताया कि दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अभी तक की जांच पड़ताल में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज निकाली गई है। जल्द ही मामले का राजफाश कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी