मकाचीन नाले की जलनिकासी में अतिक्रमण का रोड़ा

नाला सफाई को लेकर नगर निगम बड़े-बड़े दावे करता है लेकिन अतिक्रमण हटाए बिना नाले की सफाई संभव नहीं है। शहर में अधिकतर नाले अतिक्रमण की चपेट में है। यह जानते हुए भी नगर निगम प्रशासन नालों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर गंभीर नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Jun 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 01 Jun 2019 07:00 AM (IST)
मकाचीन नाले की जलनिकासी में अतिक्रमण का रोड़ा
मकाचीन नाले की जलनिकासी में अतिक्रमण का रोड़ा

मेरठ । नाला सफाई को लेकर नगर निगम बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन अतिक्रमण हटाए बिना नाले की सफाई संभव नहीं है। शहर में अधिकतर नाले अतिक्रमण की चपेट में है। यह जानते हुए भी नगर निगम प्रशासन नालों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर गंभीर नहीं है।

कुछ ऐसे ही हालात मकाचीन की पुलिया हापुड़ अड्डे से सांई मंदिर होते हुए सूरजकुंड के बड़े नाले में गिरने वाले नाले के हैं। इस नाले पर पुलिया के पास ही आधा दर्जन दुकानें नाले पर ही बना दी गई हैं। बांस-बल्लियों का कारोबार नाले की पटरी पर हो रहा है। छोले-भटूरे समेत जनरल स्टोर नाले पर चल रहे हैं। नाले पर कब्जा होने के साथ दुकानों का कूड़ा भी नाले में ही फेंका जा रहा है, जिससे नाला कूड़ा से अटा हुआ है। स्थिति ये है कि बारिश होने पर जलनिकासी संभव नहीं होगी। नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने नाले की अभी तक सफाई भी शुरू नहीं की है। पिछले साल बारिश में सफाई न होने की वजह से मकाचीन नाले की जलनिकासी प्रभावित हो गई थी। इस नाले में सूरजकुंड स्पो‌र्ट्स मार्केट, सांई मंदिर के आसपास के मोहल्लों की जलनिकासी होती है। हापुड़ अड्डे को जाने वाली सड़क का पानी भी इसी में आता है।

अतिक्रमण हटे तो बने बात

मकाचीन पुलिया के पास नाले से अतिक्रमण हटाने के बाद ही इसकी सफाई की उम्मीद की जा सकती है। यह बात सफाई निरीक्षक ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को बताई थी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था। संपत्ति विभाग को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करनी थी, लेकिन आज तक यह कार्रवाई नहीं की। इससे अतिक्रमण का जाल नाले के ऊपर फैलता जा रहा है।

इनकी है जिम्मेदारी

यह नाला सूरजकुंड डिपो के अंतर्गत आता है। वाहन प्रभारी अरुण खरखौदिया हैं। सफाई निरीक्षक विनोद कुमार का यह क्षेत्र है। इन्होंने कहा-

यह बात सही है कि मकाचीन नाले पर अतिक्रमण बहुत है। इसे हटाने का कार्य संपत्ति विभाग के अधिकारी के पास है। कई बार जानकारी दी जा चुकी है, जिस हिस्से में अतिक्रमण नहीं है उसी हिस्से की सफाई कराई जाती है। अतिक्रमण हट जाएगा तो पूरे नाले की सफाई मशीन से हो सकती है।

डॉ. गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी