फेसबुक पर हनीट्रैप का शिकार हुआ युवक, साढ़े पांच लाख गंवाए

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ हस्तिनापुर का युवक। साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। फेसबुक पर लंदन की युवती की रिक्वेस्ट आई थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Aug 2018 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 03 Aug 2018 06:30 PM (IST)
फेसबुक पर हनीट्रैप का शिकार हुआ युवक, साढ़े पांच लाख गंवाए
फेसबुक पर हनीट्रैप का शिकार हुआ युवक, साढ़े पांच लाख गंवाए

मेरठ। ऑनलाइन साइट्स पर ठगी के किस्से रोज सुनने को मिलते हैं, लेकिन अब फेसबुक पर भी हनीट्रैप शुरू हो गया है। विदेशी लड़कियां फेसबुक पर अपना फोटो लगाकर भारत के भोले-भाले युवकों को फंसा रही है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को मेरठ एसएसपी कार्यालय पर पहुंचा। हस्तिनापुर के एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती की और फिर उसे गिफ्ट भेजने के नाम पर पांच लाख 49 हजार रुपये की ठगी कर ली।

दरअसल, मेरठ के एसएसपी कार्यालय पहुंचा सी-ब्लॉक हस्तिनापुर निवासी रोहित ने बताया कि दो जुलाई को उसके पास लंदन निवासी जूलिया मोरगन के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसने एक्सेप्ट कर ली। जूलिया मोरगन से उसकी बातचीत शुरू हो गई। जूलिया ने रोहित को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। जूलिया ने एक दिन उसे कहा कि उसका कंपनी में प्रमोशन होना है। इसलिए उसे 25 हजार रुपये की जरूरत है। जूलिया ने उसे मुंबई के एक पीएनबी बैंक का नंबर दिया। उसने पैसा डलवा दिया। जूलिया ने रोहित से कहा कि उसका प्रमोशन हो गया और वह उसके लिए गिफ्ट भेज रही है। बताया गया कि गिफ्ट में 35 हजार पाउंड कैस है और टेबलेट, आइ-फोन, सोने की तीन अंगूठी समेत करीब 38 लाख का माल है। सात जुलाई को रोहित के पास छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल हवाई अड्डे से इंडियन नंबर से फोन आया कि उसका एक पार्सल कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है। उसे 80 हजार जमा कराने होंगे। उसे यह रकम भी जमा करा दी। इसके बाद कस्टम विभाग के नाम पर ही अलग अलग किस्तों में उससे कुल 5.49 लाख जमा कराए गए। गिफ्ट उसे अभी भी नहीं मिला है। उधर, जूलिया का नंबर भी बंद आ रहा है। हैरत की बात यह है कि आरोपित कभी लंदन एबेंसी से तो कभी भारत से बात करना बताते थे। मकान गिरवी रख जमा की रकम

रोहित ने 38 लाख गिफ्ट में होने के लालच में अपना मकान भी गिरवी रख दिया। उसका कहना है कि सभी रकम उसने इंडियन बैंकों में रमन नाम के युवक के खाते में जमा कराई है। मुंबई में आपरेट हो रही गिरोह

क्राइम ब्रांच के एएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि इस तरह के गिरोह मुंबई से आपरेट होते हैं। गिरोह में कुछ विदेशी युवतियां और इंडियन लोग शामिल होते है। उनका कहना है कि रोहित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी