मुजफ्फरनगर में हैवानियत: कठोर दिलों के आगे कुम्हला गई कोमल, इतना किया प्रताडि़त, जान देने पर हो गई मजबूर

कोमल के मायकेवालों ने विलाप करते हुए यहां तक कहा कि काश उन्होंने अपनी बेटी को दोबारा यहां न भेजा होता तो उसकी जान तो नहीं जाती। मायकेवालों का आरोप है कि उन्हें जानकारी दिए बिना ससुरालियों ने गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 12:19 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 12:19 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में हैवानियत: कठोर दिलों के आगे कुम्हला गई कोमल, इतना किया प्रताडि़त, जान देने पर हो गई मजबूर
मुजफ्फरनगर में कठोर दिलों के आगे कुम्हला गई कोमल

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। महिलाओं का दिल कोमल होता है लेकिन कठोर दिल ससुरालियों के आगे कोमल पूरी तरह टूट गई और फांसी लगाकर जान दे दी। उसने आत्महत्या करते समय अपनी एक साल की बच्ची के बारे में भी नहीं सोचा कि उसके जाने के बाद मासूम का क्या होगा। वहां पहुंचे मायकेवालों ने विलाप करते हुए यहां तक कहा कि काश उन्होंने अपनी बेटी को दोबारा यहां न भेजा होता तो कम से कम उसकी जान तो नहीं जाती। मायकेवालों का आरोप है कि उन्हें जानकारी दिए बिना ससुरालियों ने गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी। किसी से जानकारी मिलने पर वह वहां पहुंचे। वहां पहुंची पुलिस भी किसी 'विलेन' से कम नहीं दिखी और आत्महत्या की बात कहकर अपना पल्ला झाडऩे में जुट गई। यह हाल तब है जब वीडियो उसके भी सामने है।

पति समेत तीन के खिलाफ दी तहरीर

मायकेवालों ने पति, सास व देवर पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। महिला अपने पीछे एक वर्ष की बेटी छोड़ गई है। प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। वीडियो किसने बनाया, इसकी भी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी