कर्ज चुकाने के लिए बेचा टेंट का सामान, गाजियाबाद से बरामद

द्दश्रश्रस्त्रह्य ह्मद्गष् द्घह्मश्रद्व द्दद्धड्डभ्द्बब्ड्डढ्डड्डस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 01:42 AM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 01:42 AM (IST)
कर्ज चुकाने के लिए बेचा टेंट का सामान, गाजियाबाद से बरामद
कर्ज चुकाने के लिए बेचा टेंट का सामान, गाजियाबाद से बरामद

कर्ज चुकाने के लिए बेचा टेंट का सामान, गाजियाबाद से बरामद

मेरठ, जेएनएन। किठौर के शाहजहांपुर स्थित भारत टेंट हाउस के स्वामी समर ने आसपास के टेंट व्यवसायियों से नोएडा में बड़े प्रोग्राम के बहाने टेंट का सामान लिया था। बाद में उसने सामान लुटने का बहाना बना दिया था। जांच में सामने आया कि सामान लुटा नहीं बल्कि उसे समर ने अपना कर्ज उतारने के लिए षड्यंत्र के तहत साढ़े नौ लाख रुपये में बेच दिया। पुलिस पूछताछ में समर ने स्वीकार किया कि उसने गाजियाबाद के कैला भट्टा निवासी एक रिश्तेदार से साढ़े छह लाख रुपये का कर्ज ले रखा था। बार-बार तकादे के बावजूद वह पैसे का बंदोबस्त नहीं कर पा रहा था। उसने साजिश के तहत आसपास के टेंट व्यवसायियों अमित, मनोज, शुऐब शहजाद और कंसल टेंट हाउस के मालिक को 15 दिन पूर्व बताया कि नोएडा में पांच दिन का एक बड़ा कार्यक्रम है। इसके लिए उसने टेंट का बयाना ले लिया है। 13 लाख रुपये में यह काम मिला है। लेकिन उसके पास सामान पूरा नहीं है। इस तरह वह नानपुर, शाहजहांपुर और हसनपुर कलां के पांच कारोबारियों का सामान गत शुक्रवार दोपहर कैंटर में लेकर निकल गया था। वह फोन स्विच आफ कर गाजियाबाद कैला भट्टा निवासी अपने रिश्तेदार के पास पहुंचा। यहां से दोनों सामान लेकर स्क्रैप मंडी गाजियाबाद गए और मलिक स्टील टेडर्स को सामान बेच दिया। टेडर्स से मिली पूरी रकम रिश्तेदार को देकर समर रुड़की कैसे पहुंचा इसका पुलिस पता लगा रही है। सोमवार दोपहर में सामान बरामदगी के बाद शाम सात बजे पुलिस टीम ने पूरा सामान कब्जे में ले लिया था।

chat bot
आपका साथी