वाहनों के कमेले में गाजियाबाद क्राइम ब्रांच का छापा, पूरी तैयारी के बाद भी पुलिस खाली हाथ, छत कूदकर भागे चोर

गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच के प्रभारी संजय पांडेय पुलिस फोर्स के साथ सोतीगंज में पहुंचे। वाहन चोर आदिल के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे। पुलिस को देख आदिल छत से कूद कर भाग गया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 05:15 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 05:15 PM (IST)
वाहनों के कमेले में गाजियाबाद क्राइम ब्रांच का छापा, पूरी तैयारी के बाद भी पुलिस खाली हाथ, छत कूदकर भागे चोर
वाहनों के कमेले में गाजियाबाद क्राइम ब्रांच का छापा, पूरी तैयारी के बाद भी पुलिस खाली हाथ, छत कूदकर भागे चोर

मेरठ, जेएनएन। बुधवार को वाहनों के कमेला सोतीगंज में बगैर स्थानीय पुलिस को साथ लिए गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच ने छापा मारा। उसके बाद भी मुल्जिमों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई। सोतीगंज को पूरी तरह घेरने के बाद भी वाहन चोर छत के रास्ते कूद कर फरार हो गए। घरों के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों से वाहन चोरों को छापे की जानकारी पहले से हो गई थी।

यह है मामला

बुधवार को गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच के प्रभारी संजय पांडेय पुलिस फोर्स के साथ सोतीगंज में पहुंचे। उन्होंने बगैर स्थानीय पुलिस लिए ही वाहन चोर आदिल के घर पर दबिश दी। घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे। पुलिस को कैमरे में देखते ही आदिल छत के रास्ते कूद कर भाग गया। मकानों की छतों पर आदिल के पीछे गाजियाबाद की पुलिस काफी दूर तक दौड़ी। उसके बाद भी उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई। संजय पांडेय ने बताया कि आदिल वाहन चोरी में वांछित है, उन्होंने वाहन चोरी का एक गैंग पकड़ रखा है, जिन्होंने बताया कि सोतीगंज के कबाडि़यों को सौ से ज्यादा वाहन बेच चुके हैं। पांडेय ने बताया कि कई बार दबिश देने के बाद भी कामयाबी नहीं मिलती है, सूचना लीक होने के बाद मुल्जिम भाग जाते है। इसलिए बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए दबिश डाली गई थी। उसके बाद भी आरोपित भाग निकला। उन्होंने बताया कि सोतीगंज के करीब तीस वाहन चोर गाजियाबाद से वांछित चल रहे है। उनकी लिस्ट तैयार की गई है, इसबार बड़ी संख्या में फोर्स लाकर दबिश डाली जाएगी। 

chat bot
आपका साथी